खटीमा: चंपावत जिले के टनकपुर-बनबसा इलाके में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने 27 अप्रैल से 3 मई तक कोविड कर्फ्यू लगाया गया है. कोविड कर्फ्यू के दूसरे दिन टनकपुर-बनबसा में कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. वहीं, बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा है. बनबसा बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया.
सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया कि कोविड कर्फ्यू को देखते हुए लोगों के आवागमन को सीमित करने का प्रयास किया गया है. बनबसा बॉर्डर पर भी लोगों के आवाजाही पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि यात्रियों को बिना आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट के जिले में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. जगबुड़ा बॉर्डर पर यात्रियों के सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही कोविड कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.
ये भी पढ़ें : कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की बढ़ी डिमांड, स्थानीय कारोबारी भी कर रहे मदद
कोविड कर्फ्यू के बावजूद खुली दुकानों को प्रशासन ने कराया बंद
खटीमा में लागू कोविड कर्फ्यू के बावजूद खुली दुकानों को कोतवाल नरेश चौहान ने बंद कराया. उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी दुकानदार के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.