ETV Bharat / state

किच्छा में चोरी की योजना बनाते तीन शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े, कई मामलों का हुआ खुलासा - रुद्रपुर ताजा समाचार टुडे

उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में चोरी की योजना बनाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों ने बीते दिनों हुई तीन चोरियों की बात भी कुबूल की है. पुलिस को आरोपियों के पास से अवैध हथियार के साथ चोरी का माल भी बरामद हुआ है.

-rudrapur
चोरी का खुलासा
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 5:17 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई तीन चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 10 हजार रुपए की नकदी और एक तमंचा भी बरामद हुआ है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ज्वेलरी शॉप में चोरी की योजना बनाते तीन युवकों को किच्छा पुलिस ने हरियाणा फार्म रोड से गिरफ्तार किया. पुलिस को उनके कब्जे से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बीते दिनों किच्छा में हुई तीन चोरियों का भी खुलासा किया. ये चोरियां किसी और ने नहीं, बल्कि इन तीनों ने ही की थी.
पढ़ें- हरिद्वार में दुकानों और बस्तियों में बिक रही अवैध शराब, स्थानीय लोगों ने बनाया वीडियो

तीनों आरोपियों ने किच्छा क्षेत्र से दिनेश किराना स्टोर, रमेश ढाबा सहित अन्य दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जो उन्होंने कुबूल की है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की एलईडी, 3 मोबाइल और 10 हजार रुपए बरामद किए हैं.

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नसीम, वसीम और आबिद निवासी पुलभट्टा बताया. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. एसएसपी ने बताया कि कुछ दिनों से किच्छा की दुकानों में चोरी की घटनाएं हो रही थी. एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 20 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से हरियाणा फार्म रोड से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.

रुद्रपुर: किच्छा थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई तीन चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 10 हजार रुपए की नकदी और एक तमंचा भी बरामद हुआ है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ज्वेलरी शॉप में चोरी की योजना बनाते तीन युवकों को किच्छा पुलिस ने हरियाणा फार्म रोड से गिरफ्तार किया. पुलिस को उनके कब्जे से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बीते दिनों किच्छा में हुई तीन चोरियों का भी खुलासा किया. ये चोरियां किसी और ने नहीं, बल्कि इन तीनों ने ही की थी.
पढ़ें- हरिद्वार में दुकानों और बस्तियों में बिक रही अवैध शराब, स्थानीय लोगों ने बनाया वीडियो

तीनों आरोपियों ने किच्छा क्षेत्र से दिनेश किराना स्टोर, रमेश ढाबा सहित अन्य दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जो उन्होंने कुबूल की है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की एलईडी, 3 मोबाइल और 10 हजार रुपए बरामद किए हैं.

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नसीम, वसीम और आबिद निवासी पुलभट्टा बताया. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. एसएसपी ने बताया कि कुछ दिनों से किच्छा की दुकानों में चोरी की घटनाएं हो रही थी. एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 20 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से हरियाणा फार्म रोड से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.