रुद्रपुर: जनपद पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान 6 लाख रुपए से अधिक की नगदी बरामद की है. टीम ने आचार संहिता के उल्लंघन मामले में नगदी को जब्त कर राजकीय कोष में जमा करा दिया है.
थाना पंतनगर और पुलभट्टा पुलिस द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान दो कारों से 6 लाख रुपए से अधिक की नगदी बरामद की गई. पहला मामला थाना पंतनगर के नगला बाईपास का है, जहां पर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान कार चालक कपिल शर्मा निवासी जेल रोड़ अलीगढ़ से साढ़े तीन लाख रुपये बरामद किए. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में टीम द्वारा पैसे जब्त करते हुए राजकीय कोष में जमा किया गया.
पढ़ें- बीजेपी प्रत्याशी मुनीश सैनी के बिगड़े बोल, मतदाताओं को बताया 'गधा तुल्य'
जबकि दूसरा मामला पुलभट्टा थाना क्षेत्र का है, जहां पर टीम ने चेकिंग के दौरान बहेड़ी बरेली की तरफ से आ रही एक कार की डिग्गी में रखें हरे रंग के बैग से तीन लाख रुपए बरामद किए. बरामद धनराशि के बारे उर्मिला देवी निवासी वार्ड नंबर 6 जाफरपुर बेलसंड जिला सीतामढ़ी बिहार हाल द्वाराहाट अल्मोड़ा से वैध प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा गया तो वह नहीं करा पाई. जिसके बाद टीम ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में धनराशि को जब्त कर लिया है.