रुद्रपुरः लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जबकि, धारा 144 के उल्लंघन मामले में 57 लोगों का चालान किया गया है. वहीं, अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रख रही है.
ऊधम सिंह नगर जिले में कई लोग कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन का पालन तक नहीं कर रहे हैं. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. बीते सोमवार को जिले में धारा 188 के उल्लंघन करने पर 17 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया. जबकि, धारा 144 का पालन नहीं करने 57 लोगों का 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया है.
वहीं, पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 8 दोपहिया और 3 चार पहिया वाहन सीज किए हैं. जबकि, 45 वाहनों का नकद चालान भी किया. उधर, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में 117 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं. जबकि, 24 लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है. बता दें कि, ऊधम सिंह नगर जिले में अभी तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 228 मुकदमें और 532 लोगों को 41 का नोटिस देकर गिरफ्तार किया जा चुका है.
अफवाह फैलाने वालों की यहां करें शिकायत-
- फोन नं. 9411112456, 941111199, 9411112804
- फेसबुक पेज- udhamdinghnagarpolice
- ट्विटर- @sspusnagar
- इंस्टाग्राम- udn-policr
जिले के कप्तान बरिंदर जीत सिंह ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें. साथ ही अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना, चौकियों और बीट में तैनात सिपाहियों को देने को कहा है.