खटीमा: नशे के खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. खटीमा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक सैंट्रो कार में नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 1450 सिगरेट की डिब्बियों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. पकड़ी गई सिगरेट की कीमत ढ़ाई लाख रुपए आंकी गई है
पढ़ें: चुनावी साल से पहले मुख्यमंत्री ने खोला पिटारा, कई योजनाओं की दी स्वीकृति
पुलिस के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान एक सैंट्रो कार को रोका गया. कार में मोहम्मद सैफ निवासी तनपुरा थाना बहेड़ी और मोहम्मद जुनेद मोहल्ला इस्लामनगर थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश सवार थे. सैंट्रो कार की चेकिंग के दौरान पुलिस को तीन सफेद कट्टे मिले, जिनके अंदर 1450 डिब्बे नेपाली सिगरेट बरामद हुई. पुलिस ने नेपाली सिगरेट की तस्करी के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.