ETV Bharat / state

खटीमाः चेकिंग में पकड़े गए दो बाइक चोर, सात बाइकें बरामद - खटीमा में चोरी की सात बाइक बरामद

नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली. पुलिस टीम ने सात बाइकों के साथ दो नाबालिगों को हिरासत में लिया.

बाइक चोर
बाइक चोर
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:24 PM IST

खटीमाः नानकमत्ता थाना पुलिस को आज सुबह वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली. जिले के विभिन्न थानों से बाइक चोरी के मामलों में पुलिस टीम ने सात बाइकों को जब्त किया, साथ ही दो नाबालिगों को हिरासत में लिया. हालांकि वारदात का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है.

नानकमत्ता थानाध्यक्ष कमलेष भट्ट ने बताया कि खकरा पुल के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को बाइक सवार दो किशोरों पर शक हुआ. पूछताछ के लिए वे उनके पास जैसे ही जाने लगे तो वे भागने लगे. पुलिस ने कुछ देर पीछा करने पर उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में किशोरों ने बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.

पढ़ेंः यौन शोषण केस: बढ़ सकती है विधायक महेश नेगी की मुश्किलें, दिल्ली के होटल से मिले अहम सबूत

कमलेश भट्ट ने बताया कि दोनों की निशानदेही पर चोरी की सात बाइकें बरामद कर ली गई हैं. ये सभी बाइकें खटीमा, गदरपुर, बाजपुर और नानकमत्ता क्षेत्र से चुराई गई हैं. वहीं, वारदात मास्टरमाइंड सुरेंद्र फरार होने में सफल रहा. सुरेंद्र के ऊपर जिले के कई थानों में मुकदमे भी दर्ज हैं. मास्टरमाइंड सुरेंद्र को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

खटीमाः नानकमत्ता थाना पुलिस को आज सुबह वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली. जिले के विभिन्न थानों से बाइक चोरी के मामलों में पुलिस टीम ने सात बाइकों को जब्त किया, साथ ही दो नाबालिगों को हिरासत में लिया. हालांकि वारदात का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है.

नानकमत्ता थानाध्यक्ष कमलेष भट्ट ने बताया कि खकरा पुल के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को बाइक सवार दो किशोरों पर शक हुआ. पूछताछ के लिए वे उनके पास जैसे ही जाने लगे तो वे भागने लगे. पुलिस ने कुछ देर पीछा करने पर उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में किशोरों ने बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.

पढ़ेंः यौन शोषण केस: बढ़ सकती है विधायक महेश नेगी की मुश्किलें, दिल्ली के होटल से मिले अहम सबूत

कमलेश भट्ट ने बताया कि दोनों की निशानदेही पर चोरी की सात बाइकें बरामद कर ली गई हैं. ये सभी बाइकें खटीमा, गदरपुर, बाजपुर और नानकमत्ता क्षेत्र से चुराई गई हैं. वहीं, वारदात मास्टरमाइंड सुरेंद्र फरार होने में सफल रहा. सुरेंद्र के ऊपर जिले के कई थानों में मुकदमे भी दर्ज हैं. मास्टरमाइंड सुरेंद्र को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.