काशीपुरः कुंडा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों को आधा दर्जन तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों में से एक यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला है जबकि, दूसरा आईटीआई थाना क्षेत्र के पैगा गांव का रहने वाला है.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि कुंडा थाना क्षेत्र के मंडी चौकी पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरादन एक बाइक पर दो युवक नजर आए. दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से करीब आधा दर्जन तमंचे बरामद हुए.
पढ़ेंः इस महीने के अंत तक सौभाग्यवती योजना को मिल सकती है मंजूरी: रेखा आर्य
अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि आरोपी इन तमंचों को रामपुर से लाते हैं. इसके बाद इनकी अवैध तस्करी की जाती है. एक तमंचा करीब चार से पांच हजार रुपए की कीमत का बताया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह निवासी मुरादाबाद और अकरल अली निवाली ग्राम पैगा यूएस नगर के रूप में हुई है. दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.