रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने बाजार क्षेत्र में दो दुकानों में हुई चोरी का खुलासा (Rudrapur shop theft revealed) किया है. मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार (Theft accused arrested in Rudrapur) किया गया है. आरोपियों से चोरी के लैपटॉप और मोबाइल भी बरामद किए गये हैं. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने शहर की दो दुकानों में हुई चोरी का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से तीन लैपटॉप, चोरी के मोबाइल और मोबाइल के एसेसरीज बरामद की गई है. आरोपी मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं. वे पिछले तीन माह से ट्रांजिट कैंप में रह रहे थे.
पढे़ं- Sushma Swaraj Video: उत्तराखंड के लिए घातक साबित हो रहा विकास, सुषमा स्वराज ने पहले ही दी थी चेतावनी
एसपी क्राइम चंद्र शेखर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया 29 दिसंबर और 7 जनवरी को रुद्रपुर की दो दुकानों से लैपटॉप, मोबाइल फोन, मोबाइल की एसेसरीज सहित 16 हजार की नगदी चोरी की गई. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के लिए टीम का गठन किया. गठित टीम ने दुकानों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके बाद पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे. जिसके बाद मुखबिर को भी एक्टिव किया गया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग सहित हिमांशु शर्मा निवासी बरेली हाल निवासी ट्रांजीट कैंप को काशीपुर रोड ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया.
देहरादून में कार्रवाई: दूसरी ओर रायपुर पुलिस ने बिना लाइसेंस और परमिट शराब पिलाने वाले होटल और रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ का भी कार्रवाई की है. माले में 5 होटल और रेस्टोरेंट संचालक पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार किया गया है. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया सुरेंद्र डंगवाल, विजेंदर सिंह सजवान,नीरज तनेजा,सोहन सिंह और रूपेस के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार किया गया है. इन होटल और रेस्टोरेंट की पिछले कई दिनों से लगातार शिकायत आ रही थी. आज टीम का गठन करते हुए कार्रवाई की गई.साथ ही इस तरह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी.