खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों द्वारा एक युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला आया सामने. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से अपहरण में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.
नानकमत्ता थानाध्यक्ष केसी आर्य ने बताया 19 मई की रात करीब दस बजे पीड़िता अपनी मौसी की बेटी से फोन पर बात कर रही थी. इसी दौरान अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को उसका परिचित बताया. जिसके बाद उसने उसे घर के बाहर आने को कहा. थोड़ी देर में पीड़िता बाहर आ गई. तभी वहां बिना नंबर की बाइक से आये दो युवकों ने पीड़िता को पकड़कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. जिसके बाद उसके साथ मारपीट की. बाद में वे उसे बाइक में बिठाकर जबरन नगला के जंगल में ले गये.
पढ़ें- कर्ज के बोझ में दबता उत्तराखंड, खाली तिजोरी पर देनदारी भारी, वित्तीय हालात चिंताजनक
आरोप है कि वहां दोनों ने युवती से बारी-बारी दुष्कर्म किया. बाद में उसे बदहवास हालत में नगला चौराहे के पास छोड़ गए. पीड़िता के सदमे में होने व परिजनों ने लोकलाज के भय से पुलिस को उस समय घटना की सूचना नहीं दी. इस मामले में 21 मई को थाना नानकमत्ता में संदीप उर्फ सैंडी पुत्र ओमप्रकाश व कुणाल सिंह राणा पुत्र नरेश सिंह राणा निवासी नौगजा, नानकमत्ता के खिलाफ धारा 323, 366 व 376डी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे से नौगजा जाने वाले रास्ते पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों से अपहरण में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने बताया संदीप अपराधी है. उसके खिलाफ पूर्व में भी नानकमत्ता थाने में मुकदमे दर्ज हैं.