ETV Bharat / state

महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट करना पड़ा महंगा, बरेली से दो आरोपी गिरफ्तार

पहले महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई, फिर अश्लील पोस्ट और कमेंट्स करने शुरू कर दिए. जब पुलिस ने केस दर्ज किया तो आरोपी गिरफ्तारी के डर से ठिकाने बदल-बदल कर रहने लगे, लेकिन पुलिस के हाथ से नहीं बच पाए. यह पूरा वाकया किच्छा का है. इस पूरे मामले में पुलिस दो आरोपियों को बरेली से गिरफ्तार किया है.

Police arrested two accused from Bareilly
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 9:22 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 9:34 PM IST

रुद्रपुरः आखिरकार पुलिस ने महिला के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बना कर अश्लील पोस्ट और कमेंट्स करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी यूपी के बरेली के रहने वाले हैं. पुलिस की मानें तो दोनों आरोपी साल 2021 से फरार चल रहे थे. अब दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

दरअसल, मामला साल 2021 का है. किच्छा कोतवाली निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को एक तहरीर सौंपी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि किसी अराजक तत्व ने उनकी पत्नी के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है और उस आईडी से अश्लील फोटो, गंदे कमेंट्स और पोस्ट किया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू की तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे थे. तब से लेकर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी.
ये भी पढ़ेंः अश्लील फब्तियां कसना पड़ा भारी, लड़कियों ने मनचले को सरेराह बिना डिटर्जेंट जमकर धोया

इसी कड़ी में बीती 15 मार्च को पुलिस की टीम ने तमाम कोशिशों के बाद महिला की फर्जी फेसबुक पर आईडी बना कर अश्लील पोस्ट करने वाले दोनों आरोपियों को यूपी के बरेली से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को नाम हनी सिंह और अमित है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही दोनों आरोपी अपने ठिकाने बदल-बदल कर रह रहे थे. दोनों आरोपी यूपी के बरेली के निवासी हैं. वहीं, एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने लोगों से अपने सोशल मीडिया का मजबूत पासवर्ड रखने और निजी जानकारियां पोस्ट न करने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में मां-बेटी का प्रेमजाल, जिम संचालक को अश्लील मैसेज भेजकर मांगे 5 लाख, हुईं गिरफ्तार

रुद्रपुरः आखिरकार पुलिस ने महिला के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बना कर अश्लील पोस्ट और कमेंट्स करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी यूपी के बरेली के रहने वाले हैं. पुलिस की मानें तो दोनों आरोपी साल 2021 से फरार चल रहे थे. अब दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

दरअसल, मामला साल 2021 का है. किच्छा कोतवाली निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को एक तहरीर सौंपी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि किसी अराजक तत्व ने उनकी पत्नी के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बना ली है और उस आईडी से अश्लील फोटो, गंदे कमेंट्स और पोस्ट किया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू की तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे थे. तब से लेकर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई थी.
ये भी पढ़ेंः अश्लील फब्तियां कसना पड़ा भारी, लड़कियों ने मनचले को सरेराह बिना डिटर्जेंट जमकर धोया

इसी कड़ी में बीती 15 मार्च को पुलिस की टीम ने तमाम कोशिशों के बाद महिला की फर्जी फेसबुक पर आईडी बना कर अश्लील पोस्ट करने वाले दोनों आरोपियों को यूपी के बरेली से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को नाम हनी सिंह और अमित है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही दोनों आरोपी अपने ठिकाने बदल-बदल कर रह रहे थे. दोनों आरोपी यूपी के बरेली के निवासी हैं. वहीं, एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने लोगों से अपने सोशल मीडिया का मजबूत पासवर्ड रखने और निजी जानकारियां पोस्ट न करने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में मां-बेटी का प्रेमजाल, जिम संचालक को अश्लील मैसेज भेजकर मांगे 5 लाख, हुईं गिरफ्तार

Last Updated : Mar 16, 2023, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.