ETV Bharat / state

ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में बेच रहे थे नकली गुटखा, तीन गिरफ्तार

उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बड़े पैमाने पर नकली गुटखा बनाया जा रहा (case of fake gutkha factory) है. ऐसे ही एक नकली गुटखे की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया (gutkha factory in Kashipur) है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया (Police arrested three people) है.

Kashipur
Kashipur
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 4:17 PM IST

काशीपुर: पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने इस पूरे मामला का खुलासा (gutkha factory in Kashipur) किया. उन्होंने बताया कि रुद्रपुर में जहरीली गैस के रिसाव के बाद एसएसपी उधम सिंह नगर के कबाड़ की दुकानों की चेकिंग के निर्देश दिए थे. इस दौरान पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर बसई इलाके में एमएस प्लास्टिक फैक्ट्री पर छापामारा.

इस दौरान पुलिस ने मौके से फैक्ट्री के मालिक फरमान अली के पुत्र रजा चौधरी निवासी ग्राम बसई इस्लामनगर थाना कुंडा और उसके दो साथियों जयपाल सिंह पुत्र निहाल सिंह निवासी ग्राम कुआंखेड़ा थाना डिलारी जिला मुरादाबाद व साने आलम पुत्र शफीक निवासी चांदखेड़ी थाना डिलारी जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया.

ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में बेच रहे थे नकली गुटखा
पढ़ें- UKSSSC paper leak: STF ने फिरोज हैदर को गोवा से किया अरेस्ट, लखनऊ से हल्द्वानी लाता था पेपर

इस दौरान मौके से 5 किलो 400 ग्राम पान मसाला जर्दा, 21 किलो गुटखा तंबाकू मसाला, 3 किलो 300 ग्राम सफेद गुटका मसाला पाउडर नामी गिरामी कंपनियों के गुटखा बरामद हुए हैं. इसके अलावा गुटखा बनाने वाली बड़ी मशीन, रैपिंग मशीन और एक इलैक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुआ.

पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर इन तीनों ने बताया कि यह लोग इस फैक्ट्री में नकली गुटखा बनाते (case of fake gutkha factory) हैं और तैयार गुटखे के माल को अलग-अलग कंपनियों के रैपरों में भरकर सस्ते दामों में असली के रूप में बेचते हैं. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 272, 273, 482, 484 और 120 बी तथा 63/65 कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फैक्ट्री से बरामद किए गए नकली गुटखे की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

काशीपुर: पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने इस पूरे मामला का खुलासा (gutkha factory in Kashipur) किया. उन्होंने बताया कि रुद्रपुर में जहरीली गैस के रिसाव के बाद एसएसपी उधम सिंह नगर के कबाड़ की दुकानों की चेकिंग के निर्देश दिए थे. इस दौरान पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर बसई इलाके में एमएस प्लास्टिक फैक्ट्री पर छापामारा.

इस दौरान पुलिस ने मौके से फैक्ट्री के मालिक फरमान अली के पुत्र रजा चौधरी निवासी ग्राम बसई इस्लामनगर थाना कुंडा और उसके दो साथियों जयपाल सिंह पुत्र निहाल सिंह निवासी ग्राम कुआंखेड़ा थाना डिलारी जिला मुरादाबाद व साने आलम पुत्र शफीक निवासी चांदखेड़ी थाना डिलारी जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार किया.

ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में बेच रहे थे नकली गुटखा
पढ़ें- UKSSSC paper leak: STF ने फिरोज हैदर को गोवा से किया अरेस्ट, लखनऊ से हल्द्वानी लाता था पेपर

इस दौरान मौके से 5 किलो 400 ग्राम पान मसाला जर्दा, 21 किलो गुटखा तंबाकू मसाला, 3 किलो 300 ग्राम सफेद गुटका मसाला पाउडर नामी गिरामी कंपनियों के गुटखा बरामद हुए हैं. इसके अलावा गुटखा बनाने वाली बड़ी मशीन, रैपिंग मशीन और एक इलैक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुआ.

पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर इन तीनों ने बताया कि यह लोग इस फैक्ट्री में नकली गुटखा बनाते (case of fake gutkha factory) हैं और तैयार गुटखे के माल को अलग-अलग कंपनियों के रैपरों में भरकर सस्ते दामों में असली के रूप में बेचते हैं. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 272, 273, 482, 484 और 120 बी तथा 63/65 कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फैक्ट्री से बरामद किए गए नकली गुटखे की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

Last Updated : Aug 31, 2022, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.