खटीमा: जनपद में पुलिस द्वारा नशा और सट्टे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में खटीमा पुलिस ने एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 5630 रुपए नगद बरामद किए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा जुएं और सट्टे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज खटीमा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सट्टा खिलाने के आरोप में सद्दाम अंसारी नामक निवासी वार्ड नंबर 4 इस्लाम नगर कोतवाली खटीमा को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सट्टेबाज की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी सट्टेबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड पहुंची 'कोविशील्ड' वैक्सीन, 94 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका
वहीं, खटीमा कोतवाल नरेश चौहान का कहना है कि पुलिस द्वारा नशे और जुएं के खिलाफ चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.