रुद्रपुर: पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. किच्छा कोतवाली पुलिस ने एक युवक को 16.05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बता दें कि, आरोपी खुद नशे का आदी है. आरोपी बरेली से स्मैक मंगा कर इस्तेमाल करता था.
पुलिस टीम ने सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में 16.05 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम कोतवाली क्षेत्र के धाधा फार्म गोला नदी के पास गश्त में थी. तभी एक युवक आता हुआ दिखाई दिया. जो पुलिस को देखकर डर गया. शक होने पर जब टीम द्वारा तलाशी ली गई तो उसके जेब से 16.05 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसका नाम राजू है, वो बन्डिया भट्टा किच्छा में रहता है. वे खुद नशे का आदी है और नशे के लिए स्मैक ले कर जा रहा था. आरोपी ने बताया कि वह स्मैक की खेप बरेली से मंगाता है.
पढ़ें: रुड़कीः 13 लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, युवाओं को करते थे सप्लाई
सीओ भूपेंद्र भंडारी ने बताया कि स्मैक के साथ एक आरोपी को टीम द्वारा गिरफ्तार किया है. आरोपी को जेल भेज दिया है. आगे भी क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलता रहेगा.