उधम सिंह नगरः नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम धीरे-धीरे रंग ला रही है. इसी के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को 10 ग्राम के लगभग स्मैक के साथ पकड़ा. आरोपी स्मैक तस्कर पर एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर सितारगंज पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के नकटपुरा चौराहे पर एक युवक को पकड़ा.
यह भी पढ़ेंः ज्वैलर्स गोली कांडः जनप्रतिनिधियों में रोष, बोले- सत्यापन के नाम पर पुलिस कर रही खानापूर्ति
जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी युवक के पास से 10 ग्राम के लगभग स्मैक पुलिस ने बरामद की. स्मैक की तस्करी में पकडे़ गये युवक की पहचान सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के विथा अकबर गांव निवासी इरशाद के रूप में हुई है.
सितारगंज पुलिस ने आरोपी स्मैक तस्कर पर एनडीपीएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.