खटीमाः उधमसिंह नगर के खटीमा की झनकईया थाना पुलिस ने एक शख्स को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, शख्स अपने ससुराल में तमंचा और चाकू लेकर अपनी पत्नी और ससुराल वालों को मारने के लिए घुसा था. पुलिस ने बताया कि शख्स की पत्नी डायल 112 पर फोन कर अपने पति द्वारा हथियार लेकर घर में घुसने और जानलेवा हमला करने की शिकायत की थी.
घटना के मुताबिक, उधमसिंह नगर के सीमांत थाना झनकईया के ग्राम ऊंची महुवट निवासी पीड़िता पूनम कुमारी का विवाह वीर सिंह निवासी बदायूं यूपी से हुआ था. शादी के बाद से ही दोनों में विवाद होने के कारण न्यायालय में मुकदमा चल रहा है. विवाद के बाद से ही पूनम कुमारी मायके में रह रही है. इस कारण पति वीर सिंह काफी नाराज चल रहा था. मंगलवार को अचानक वीर सिंह सुबह लगभग 6 बजे घर की दीवार कूदकर पत्नी पूनम और ससुरालजनों को जान से मारने के इरादे से घर में घुस आया. इस दौरान वीर सिंह ने पूनम कुमारी पर चाकू से हमला किया.
ये भी पढ़ेंः ट्रक की टक्कर से चलती कार बनी आग का गोला, हरिद्वार के 4 लोग जिंदा जले
हमला होने पर पूनम ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया. चीख सुनकर पूनम का भाई व आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए वीर सिंह को पकड़कर उसे काबू में लिया. इस दौरान पत्नी पूनम ने डायल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची झनकईया थाना पुलिस ने आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पत्नी पूनम का कहना कि उसका और उसके पति के बीच का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है. झनकईया थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि वीर सिंह पुत्र शेर बहादुर को चाकू और अवैध तमंचे व 4 जिंदा कारतूस के साथ मौके से गिरफ्तार किया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.