ETV Bharat / state

काशीपुर में पुलिस ने 4 चोरों को दबोचा, छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार - छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार

काशीपुर पुलिस ने डॉक्टर के घर हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने पुलिस ने चार शातिरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भी अरेस्ट किया है.

Police arrested four thieves in Kashipur
काशीपुर में चोरी
author img

By

Published : May 18, 2022, 7:17 PM IST

काशीपुरः आईटीआई थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के घर पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 शातिरों को पुलिस ने दबोच लिया है. जबकि, एक आरोपी अभी भी फरार तल रहा है. आरोपियों के पास से तमंचा और चाकू भी बरामद हुआ है. साथ ही चोरी का सामान भी मिला है. उधर, नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार हुआ है.

पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीती 3-4 मई की रात को बाजपुर रोड पर स्थित डॉक्टर ईश्वर अग्रवाल के घर पर अज्ञात चोरों ने चांदी के आभूषण और बर्तन आदि चोरी कर ले गए थे. जिसके बाद पुलिस टीमों का गठन किया गया. गठित पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, एसओजी से मिले सर्विलांस के आधार पर जांच शुरू की. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 1 लाख रुपए के चांदी के बर्तन, जिसमें चांदी के 12 गिलास, चांदी के लोटे, 6 चांदी के सिक्के बरामद किया गया.

ये भी पढ़ेंः धर्म छिपाकर युवती को प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर किया रेप, केस दर्ज

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपीः

  1. छुट्टन, निवासी- ग्राम सैवियाकलां, थाना पटवाई, जिला रामपुर, यूपी.
  2. चंद्रपाल सैनी उर्फ पंडित, निवासी- समदा, रामसहाय का मझरा, थाना मूंढापाण्डे, जिला मुरादाबाद, यूपी.
  3. विनोद कश्यप, निवासी- ग्राम सैजनी, थाना बनियाढेर, जिला संभल, यूपी.
  4. मौ. यासीन, निवासी- ग्राम हरिहरपुर, थाना बगदा, जिला बूंगा उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल.

वहीं, आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा, 2 कारतूस और 2 चाकू भी मिला है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एक आरोपी चंद्रपाल सैनी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना कटघर, थाना डिलारी, थाना भोजपुर और थाना मझोला में गैंगेस्टर समेत अनेक संगीन धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि, खैरुल नाम का शातिर अभी फरार चल रहा है.

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थेः काशीपुर में नाबालिग छात्रा के साथ ट्यूशन आते जाते वक्त छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. जहां ‌कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 10वीं की छात्रा है. वह रोजाना शाम को स्कूटी से ट्यूशन पढ़ने जाती है. आरोप लगाया कि दोहरी वकील निवासी रौनक चड्डा उनकी नाबालिग बेटी को आए दिन ट्यूशन आते जाते वक्त छेड़ता है. जिसकी शिकायत उसके परिजनों से कई बार की गई. जिस पर आरोपी के परिजनों की ओर से उक्त घटना की पुनरावृत्ति न किए जाने का आश्वासन दिया गया.

हद तो तब हो गई जब आरोपी रौनक चड्डा ने उनकी पत्नी के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेज दिया. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी रौनक चड्डा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (d), 11/12 पॉक्सो मुकदमा दर्ज कर आरोपी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया. जहां से उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

काशीपुरः आईटीआई थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के घर पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 शातिरों को पुलिस ने दबोच लिया है. जबकि, एक आरोपी अभी भी फरार तल रहा है. आरोपियों के पास से तमंचा और चाकू भी बरामद हुआ है. साथ ही चोरी का सामान भी मिला है. उधर, नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार हुआ है.

पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीती 3-4 मई की रात को बाजपुर रोड पर स्थित डॉक्टर ईश्वर अग्रवाल के घर पर अज्ञात चोरों ने चांदी के आभूषण और बर्तन आदि चोरी कर ले गए थे. जिसके बाद पुलिस टीमों का गठन किया गया. गठित पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, एसओजी से मिले सर्विलांस के आधार पर जांच शुरू की. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 1 लाख रुपए के चांदी के बर्तन, जिसमें चांदी के 12 गिलास, चांदी के लोटे, 6 चांदी के सिक्के बरामद किया गया.

ये भी पढ़ेंः धर्म छिपाकर युवती को प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर किया रेप, केस दर्ज

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपीः

  1. छुट्टन, निवासी- ग्राम सैवियाकलां, थाना पटवाई, जिला रामपुर, यूपी.
  2. चंद्रपाल सैनी उर्फ पंडित, निवासी- समदा, रामसहाय का मझरा, थाना मूंढापाण्डे, जिला मुरादाबाद, यूपी.
  3. विनोद कश्यप, निवासी- ग्राम सैजनी, थाना बनियाढेर, जिला संभल, यूपी.
  4. मौ. यासीन, निवासी- ग्राम हरिहरपुर, थाना बगदा, जिला बूंगा उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल.

वहीं, आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा, 2 कारतूस और 2 चाकू भी मिला है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एक आरोपी चंद्रपाल सैनी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना कटघर, थाना डिलारी, थाना भोजपुर और थाना मझोला में गैंगेस्टर समेत अनेक संगीन धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि, खैरुल नाम का शातिर अभी फरार चल रहा है.

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थेः काशीपुर में नाबालिग छात्रा के साथ ट्यूशन आते जाते वक्त छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. जहां ‌कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 10वीं की छात्रा है. वह रोजाना शाम को स्कूटी से ट्यूशन पढ़ने जाती है. आरोप लगाया कि दोहरी वकील निवासी रौनक चड्डा उनकी नाबालिग बेटी को आए दिन ट्यूशन आते जाते वक्त छेड़ता है. जिसकी शिकायत उसके परिजनों से कई बार की गई. जिस पर आरोपी के परिजनों की ओर से उक्त घटना की पुनरावृत्ति न किए जाने का आश्वासन दिया गया.

हद तो तब हो गई जब आरोपी रौनक चड्डा ने उनकी पत्नी के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेज दिया. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी रौनक चड्डा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (d), 11/12 पॉक्सो मुकदमा दर्ज कर आरोपी को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया. जहां से उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.