रुद्रपुरः उधमसिंह नगर की पुलभट्टा थाना पुलिस ने गुलदार की खाल के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर गुलदार की खाल को नैनीताल से चार लाख रुपए में खरीद कर लाए थे. इस खाल को वो बहेड़ी बेचने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. साथ ही आरोपियों से बरामद अल्टो कार को सीज कर दिया गया है.
एसपी सीटी और एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि पुलभट्टा थाना टीम आज सुबह करीब साढ़े 4 बजे गौला पुल के पास किच्छा से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी किच्छा से UK 04 E 7218 नंबर की अल्टो कार आती हुई दिखाई दी. कार सवार चार युवक संदिग्ध नजर आए. इन लोगों को रोक कर पूछताछ की तो कार में बैठे सभी लोग सकपका गए. शक होने पर कार की तलाशी ली गई. इस पर डिक्की से गुलदार की खाल बरामद हुई. जिसे देख पुलिसकर्मी हैरान हो गए. उन्होंने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना की जानकारी वन विभाग को भी दी.
ये भी पढ़ेंः इन दिनों है वन्य जीवों का प्रजनन काल, मुनादी कराकर कहा- 'Do Not Disturb'
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सुरेंद्र सिंह बगडवाल निवासी ग्राम गेठिया, तल्लीताल, नैनीताल, रोहित कुमार निवासी ग्राम गेठिया, तल्लीताल नैनीताल, हीरालाल निवासी ग्राम दाडिम सतबुंगा, मुक्तेश्वर और त्रिलोक नाथ निवासी ग्राम टुठरा, द्वाराहाट, अल्मोड़ा बताया. आरोपी त्रिलोक नाथ ने बताया कि उन्हें गुलदार की खाल को चंदन सिंह निवासी मिडार जिला चंपावत ने 4 लाख रुपए में बेचा था. बताया जा रहा है कि चंदन सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति नथुवाखान लाखन सिंह के बगीचे में माली का काम करता है. आरोपी गुलदार की खाल को 5 लाख रुपए में बहेड़ी के उस्मान नाम के व्यक्ति को बेचने जा रहे थे.