खटीमा: उत्तराखंड में पुलिस की सख्ती के बाद भी अवैध नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता से सामने आया है. यहां पुलिस ने 58.70 ग्राम स्मैक के साथ चोर लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के पास से 1,36,800 रुपए भी मिले हैं.
अवैध नशे पर लगाम लगायी जा सके इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने पूरे प्रदेश में अभियान चलाया है. इसमें पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. मंगलवार को उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 युवकों को पकड़ा, जिनके पास से 58.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. चारों आरोपियों को गिद्धौर गांव में छापेमारी करके एक साथ गिरफ्तार किया है.