ETV Bharat / state

खटीमा पुलिस ने 5 वारंटियों को किया गिरफ्तार - खटीमा हिंदी समाचार

खटीमा में पुलिस ने वारंटियों और शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रखा है. इसके तहत पुलिस ने 5 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, सीमांत क्षेत्र खटीमा के पुन्नापुर गांव निवासी ने दो महिलाओं और चार पुरुषों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है.

khatima
पुलिस ने 5 वारंटियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 11:47 AM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर में वारंटियों और शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने मुहिम चला रखी है. इसी कड़ी में खटीमा पुलिस ने विभिन्न मामलों में पांच वारंटियों को पकड़ा है. सीमांत क्षेत्र खटीमा के पुन्नापुर गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है. व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि दो महिलाओं सहित चार लोगों ने उसके गन्ने के खेत में आग लगाई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 435 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

पुलिस की ओर से जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए वारंटियों और शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत खटीमा पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित योगेश पांडे, हरीश कुमार, सरनजीत, मुसाफिर और मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार किया है. एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न मामलों में वांछित 5 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए पांचों वारंटियों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट की टीम ने कुंभ निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, सौंपेगी अनियमितताओं की रिपोर्ट

गन्ने का खेत जलाने की लिखाई तहरीर

वहीं, सीमांत क्षेत्र खटीमा के पुन्नापुर गांव निवासी हरप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है कि पुन्नापुर गांव में उसकी 12 एकड़ कृषि भूमि है. इस पर वह 20 साल से खेती करता आ रहा है. 20 फरवरी को उसे सूचना मिली कि उसके खेत में खड़ी गन्ने की फसल में आग लग गई. मौके पर पहुंच कर उसने देखा कि गांव के ही दयाशंकर, लीलावती, सीताराम और चंद्रावती हाथ में जलती हुई मशालें लेकर खड़े थे. उसके पहुंचते ही सभी मौके से भाग गए. आग के कारण उसकी गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दयाशंकर उसकी पत्नी लीलावती देवी और सीताराम व उसकी पत्नी चंद्रावती देवी के खिलाफ धारा 435 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

खटीमा: उधम सिंह नगर में वारंटियों और शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने मुहिम चला रखी है. इसी कड़ी में खटीमा पुलिस ने विभिन्न मामलों में पांच वारंटियों को पकड़ा है. सीमांत क्षेत्र खटीमा के पुन्नापुर गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है. व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि दो महिलाओं सहित चार लोगों ने उसके गन्ने के खेत में आग लगाई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 435 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

पुलिस की ओर से जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए वारंटियों और शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत खटीमा पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित योगेश पांडे, हरीश कुमार, सरनजीत, मुसाफिर और मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार किया है. एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न मामलों में वांछित 5 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए पांचों वारंटियों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट की टीम ने कुंभ निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, सौंपेगी अनियमितताओं की रिपोर्ट

गन्ने का खेत जलाने की लिखाई तहरीर

वहीं, सीमांत क्षेत्र खटीमा के पुन्नापुर गांव निवासी हरप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है कि पुन्नापुर गांव में उसकी 12 एकड़ कृषि भूमि है. इस पर वह 20 साल से खेती करता आ रहा है. 20 फरवरी को उसे सूचना मिली कि उसके खेत में खड़ी गन्ने की फसल में आग लग गई. मौके पर पहुंच कर उसने देखा कि गांव के ही दयाशंकर, लीलावती, सीताराम और चंद्रावती हाथ में जलती हुई मशालें लेकर खड़े थे. उसके पहुंचते ही सभी मौके से भाग गए. आग के कारण उसकी गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दयाशंकर उसकी पत्नी लीलावती देवी और सीताराम व उसकी पत्नी चंद्रावती देवी के खिलाफ धारा 435 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.