रुद्रपुरः उधमसिंह नगर की केलाखेड़ा पुलिस ने पहाड़ से चरस की खेप लाकर जिले में सप्लाई करने वाले चरस तस्कर को गिरफ्तार किया (Charas smuggler arrested) है. तस्कर के पास से दो किलो से अधिक चरस बरामद की है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. तस्कर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
नशे के खिलाफ केलाखेड़ा पुलिस (kalakheda police) को सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने दो किलो से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाइक और नगदी भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, करबला मोड़ केलाखेड़ा के पास चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की. पुलिस ने देख बाइक सवार भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर शख्स को दबोच लिया. तलाशी के दौरान तस्कर के बैग से पुलिस को 2.78 किलो चरस बरामद हुई है.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमित नागपाल निवासी पंजाबी कॉलोनी गदरपुर बताया है. आरोपी ने बताया कि वह चरस पहाड़ से लेकर आता है और क्षेत्र में ऊंचे दाम पर बेचा करता है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो किलो चरस की कीमत दो लाख रुपए आंकी जा रही है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया दो किलो से अधिक चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, नशा बेच कर कमाई गई संपत्ति की जांच भी की जा रही है.