नानकमत्ताः नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस ने 40 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर को एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है.
बता दें कि थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नानकमत्ता मंडी तिराहे पर चेकिंग करते संदीप सिंह राणा को गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है.
गौरतलब है कि स्मैक के कारोबार पर लगातार कार्रवाई के बाद भी पुलिस नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रही है. इस नशे की जद में सबसे ज्यादा युवा आ रहे हैं. वहीं, नानकमत्ता, सितारगंज के आस पास के क्षेत्र में नशे के चलते कई युवा अपनी जान गवां चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःस्टैचू ऑफ यूनिटी के परेड का हिस्सा बनेगी उत्तराखंड SDRF, देशभर के चुनिंदा फोर्स दिखाएंगे अपना दम
वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. नानकमत्ता तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.