काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गंज में एक नाबालिग को गर्भवती करने वाले एक शादीशुदा व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी इलियास उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
बता दें कि आईटीआई थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग को आरोपी इलियास ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया था. जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी.
वहीं, पुलिस ने शिकायत के बाद दोनों को बरामद कर लिया था. इस दौरान जब नाबालिग का मेडिकल कराया गया तो वह गर्भवती निकली.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र का कहना है कि आरोपी इलियास के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. जबकि, पीड़िता को परिजनों द्वारा न अपनाने पर उसे कोर्ट से समक्ष पेश किया गया. जहां कोर्ट के आदेश पर उसे नारी निकेतन भेजा जा रहा है.