खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस नशे के खिलाफ चलाए हुए है. वहीं, अभियान के तहत सितारगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सितारगंज पुलिस ने यूपी सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को अफीम के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सितारगंज कोतवाली की यूपी सीमा पर स्थित सरकड़ा पुलिस चौकी प्रभारी हरविंदर सिंह द्वारा यूपी सीमा के निकट नकटपुरा चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल संदिग्ध युवक को रोका गया. जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक थैले में करीब एक किलोग्राम अफीम बरामद किया.
पढ़ें-सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया तो होगी सख्ती, IG ने दिया ये निर्देश
वहीं, पकड़े गए आरोपी की पहचान आगास अली निवासी गांव से सिसैया थाना सितारगंज के रूप में हुई है. पुलिस ने पकड़े गए अफीम तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपये से अधिक है. उन्होंने कहा कि पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.