ETV Bharat / state

विपिन शुक्ला हत्याकांड खुलासाः स्मैक को पीने को लेकर हुआ विवाद, आरोपी ने खिलाया कीटनाशक

पुलिस ने विपिन शुक्ला हत्याकांड मामले में आरोपी लखविंदर उर्फ लक्खा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने विपिन का गला घोंटने के बाद कीटनाशक दवा नुवान पिलाया था.

gadarpur news
विपिन शुक्ला हत्याकांड
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 4:11 PM IST

गदरपुरः पुलिस ने करीब 10 महीने के बाद विपिन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी और विपिन शुक्ला के बीच स्मैक पीने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी ने उसे कीटनाशक पिलाकर मौत के घाट उतारा था.

विपिन शुक्ला हत्याकांड मामले में आरोपी गिरफ्तार.

गौर हो कि, बीते 21 अक्टूबर 2019 को यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर बिलासपुर रोड के किनारे नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में विपिन शुक्ला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था. इससे पहले विपिन के परिजनों ने गदरपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. वहीं, शव मिलने के बाद पुलिस ने शक के दायरे में आए कई लोगों से पूछताछ की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया.

ये भी पढ़ेंः लैब टेक्नीशियन की क्वारंटाइन सेंटर में मौत, कोरोना जांच रिपोर्ट आनी बाकी

वहीं, जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी लखविंदर उर्फ लक्खा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या को लेकर चौकानें वाले खुलासे किए हैं. जहां आरोपी लक्खा ने बताया कि वो विपिन के साथ बिलासपुर से स्मैक लेने गया था और वापस लौटते समय स्मैक को पीने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी. जहां उसने विपिन का गला घोंट दिया और कीटनाशक दवा नुवान पिला दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

आरोपी ने बताया कि उसने शव को नाले में फेंक दिया था. साथ ही उसकी बाइक, 6000 रुपये और मोबाइल लेकर वापस घर की ओर निकला, लेकिन उसने प्रेमनगर पुलिया पर आकर बाइक खड़ी कर दी थी और टेंम्पो में सवार होकर अपने घर पहुंचा. वहीं, क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि विपिन का मोबाइल बरामद कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

गदरपुरः पुलिस ने करीब 10 महीने के बाद विपिन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी और विपिन शुक्ला के बीच स्मैक पीने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी ने उसे कीटनाशक पिलाकर मौत के घाट उतारा था.

विपिन शुक्ला हत्याकांड मामले में आरोपी गिरफ्तार.

गौर हो कि, बीते 21 अक्टूबर 2019 को यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर बिलासपुर रोड के किनारे नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में विपिन शुक्ला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था. इससे पहले विपिन के परिजनों ने गदरपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. वहीं, शव मिलने के बाद पुलिस ने शक के दायरे में आए कई लोगों से पूछताछ की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया.

ये भी पढ़ेंः लैब टेक्नीशियन की क्वारंटाइन सेंटर में मौत, कोरोना जांच रिपोर्ट आनी बाकी

वहीं, जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी लखविंदर उर्फ लक्खा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या को लेकर चौकानें वाले खुलासे किए हैं. जहां आरोपी लक्खा ने बताया कि वो विपिन के साथ बिलासपुर से स्मैक लेने गया था और वापस लौटते समय स्मैक को पीने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी. जहां उसने विपिन का गला घोंट दिया और कीटनाशक दवा नुवान पिला दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

आरोपी ने बताया कि उसने शव को नाले में फेंक दिया था. साथ ही उसकी बाइक, 6000 रुपये और मोबाइल लेकर वापस घर की ओर निकला, लेकिन उसने प्रेमनगर पुलिया पर आकर बाइक खड़ी कर दी थी और टेंम्पो में सवार होकर अपने घर पहुंचा. वहीं, क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि विपिन का मोबाइल बरामद कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.