काशीपुर: शहर में बीते दिनों घटित हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ई-रिक्शा से बैटरियां चोरी करते थे. जिनके पास से पुलिस ने चोरी की गई ई-रिक्शा की कई बैटरियों को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दरअसल, नगर के मोहल्ला अल्लीखां निवासी नाजिम पुत्र हबीबुर्रहमान ने पुलिस को तहरीर में कहा कि 5 फरवरी की देर रात उसकी और उसके पड़ोसी का ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा था. सुबह जब वे ई-रिक्शा निकालने गए तो पता चला कि चोरों ने उनके कई ई-रिक्शा से बैटरियों की चोरी कर ली है. इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी से हरिद्वार के लिए नहीं शुरू हो पाई हेलीकॉप्टर सेवा, यात्री हुए निराश
पुलिस ने इस मामले में मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा के ग्राम फरीदनगर निवासी सलमान पुत्र अमीरउल्ला, फिरोज पुत्र हिफ्जुल रहमान और जिशान पुत्र शकील को काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित मेहरोत्रा अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 बैटरियां बरामद की. आरोपियों की निशानदेही पर ठाकुरद्वारा के मुस्लिम इंटर कॉलेज के पास से राजा बैट्री की दुकान से ग्राम फरीदनगर निवासी फईम पुत्र मो. यामीन और अब्दुल्लापुर लेदा निवासी मो. रजा उर्फ राजा पुत्र फिरासत हुसैन को गिरफ्तार कर 6 बैटरियों को बरामद किया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.