गदरपुर: आवास विकास क्षेत्र में बीते दिनों बुजुर्ग दंपत्ति से हुई लूट का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गदरपुर के गूलरभोज इलाके का रहने वाला है. हालांकि, अभी भी एक आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.
आरोपी ने पुलिस का बताया कि उन्हें आवास विकास निवासी मदनलाल छाबड़ा के यहां 20 लाख रुपए की सूचना मिली थी. उसके लूटने के लिए वो अपने एक साथी के साथ छाबड़ा के घर गया है. लेकिन उन्हें वहां बीस लाख रुपए नहीं मिले. जिसके बाद उन्होंने मदनलाल छाबड़ा और पत्नी पर चाकू से वार कर दिया था.
पढ़ें- उत्तराखंड की तर्ज पर देश के सभी थानों में बनेगी महिला हेल्प डेस्क, गृहमंत्री ने लगाई मुहर
इस बाद आरोपी घर में नकदी और ज्वैलरी लेकर स्कूटी से फरार हो गए थे. तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. काशीपुर एससपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपियों की तलाश में चार टीम में गठित की गई थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि इस लूटकांड से जुड़ा हुआ एक आरोपी गूलरभोज इलाके में रहता है. जिसे पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की कठोर सजा, 50 हजार जुर्माना
पुलिस के मुताबिक आरोपी का एक साथ अभी भी फरार है, जिसका तलाश की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.