ETV Bharat / state

रुद्रपुर: हादसों पर नकेल कसने की कवायद तेज, 40 स्थानों में लगेंगे काॅनकेव मिरर - उधम सिंह नगर पुलिस

हादसों पर लगाम लगाने के लिए अब उधम सिंह नगर पुलिस जिले में नई पहल शुरू करने जा रहा है. पुलिस प्रशासन ऐसे मोड़ों पर काॅनकेव मिरर लगाने जा रहा है जंहा तीव्र मोड़ है. जिसको लेकर क्षेत्र 40 स्थानों को चिन्हित कर कॉनकेव मिरर लगाए जाने है.

40 स्थानों में लगेंगे काॅन्केव मिरर
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 4:27 PM IST

रुद्रपुरः जिले के तीव्र मोड़ों पर हो रहे सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. वहीं, जिला पुलिस अब 40 स्थानों पर काॅन्केव मिरर लगाने जा रहा है.जिससे मोड़ पर सामने का ट्रैफिक दिख सके. वहीं, केंद्र सरकार द्वारा एक सितम्बर से लागू हुए नए एमवीएक्ट में भारी जुर्माने के बाद सड़क हादसों में कमी आई है.

बता दें कि सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अब उधम सिंह नगर पुलिस पुलिस प्रशासन नई पहल शुरू करने जा रहा है. जिले की ऐसी सड़कों पर अब पुलिस प्रशासन द्वारा काॅनकेव मिरर लगाने की कवायद तेज कर दी गई है. इसके लिए जिले के 40 स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है. ये काॅनकेव मिरर ऐसे स्थानों में लगाये जाएंगे जहां पर तीव्र और टेढ़े-मेढ़े मोड़ है.

40 स्थानों में लगेंगे काॅनकेव.

पढ़े- देहरादून: स्वास्थ्य निदेशालय के दावों की निकली हवा, बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज

वहीं, इसके बाद भी उधम सिंह नगर में सड़क हादसों में लगाम नही लग पा रही है. आये दिन सड़क हादसों में कोई ना कोई अपनी जान गंवा रहा है. जिसको लेकर अब पुलिस प्रशासन ऐसे तीव्र मोड़ों पर काॅनकेव मिरर लगाने जा रहा है. वहीं, जिले के 15 थाना कोतवाली क्षेत्र के 40 स्थानों को इन मिरर के लिए चिन्हित किया गया है.

क्षेत्रों का नाम और मिरर की संख्या

1 जसपुर थाना क्षेत्र - 4
2 कुंडा - 2
3 काशीपुर - 6
4 आईटीआई - 2
5 बाज़पुर - 3
6 केलाखेड़ा -1
7 गदरपुर - 3
8 दिनेशपुर - 2
9 पन्तनगर - 3
10 किच्छा - 4
11 पुलभट्ट - 1
12 सितारगंज - 3
13 नानकमत्ता - 3
14 खटीमा - 3


वहीं, जिले के एसपी ट्रैफिक प्रमोद कुमार ने बताया कि जिले के तीव्र और अंध मोड़ों का चयन किया जा चुका है. साथ ही जल्द ही मिरर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

रुद्रपुरः जिले के तीव्र मोड़ों पर हो रहे सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. वहीं, जिला पुलिस अब 40 स्थानों पर काॅन्केव मिरर लगाने जा रहा है.जिससे मोड़ पर सामने का ट्रैफिक दिख सके. वहीं, केंद्र सरकार द्वारा एक सितम्बर से लागू हुए नए एमवीएक्ट में भारी जुर्माने के बाद सड़क हादसों में कमी आई है.

बता दें कि सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए अब उधम सिंह नगर पुलिस पुलिस प्रशासन नई पहल शुरू करने जा रहा है. जिले की ऐसी सड़कों पर अब पुलिस प्रशासन द्वारा काॅनकेव मिरर लगाने की कवायद तेज कर दी गई है. इसके लिए जिले के 40 स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है. ये काॅनकेव मिरर ऐसे स्थानों में लगाये जाएंगे जहां पर तीव्र और टेढ़े-मेढ़े मोड़ है.

40 स्थानों में लगेंगे काॅनकेव.

पढ़े- देहरादून: स्वास्थ्य निदेशालय के दावों की निकली हवा, बढ़ते जा रहे डेंगू के मरीज

वहीं, इसके बाद भी उधम सिंह नगर में सड़क हादसों में लगाम नही लग पा रही है. आये दिन सड़क हादसों में कोई ना कोई अपनी जान गंवा रहा है. जिसको लेकर अब पुलिस प्रशासन ऐसे तीव्र मोड़ों पर काॅनकेव मिरर लगाने जा रहा है. वहीं, जिले के 15 थाना कोतवाली क्षेत्र के 40 स्थानों को इन मिरर के लिए चिन्हित किया गया है.

क्षेत्रों का नाम और मिरर की संख्या

1 जसपुर थाना क्षेत्र - 4
2 कुंडा - 2
3 काशीपुर - 6
4 आईटीआई - 2
5 बाज़पुर - 3
6 केलाखेड़ा -1
7 गदरपुर - 3
8 दिनेशपुर - 2
9 पन्तनगर - 3
10 किच्छा - 4
11 पुलभट्ट - 1
12 सितारगंज - 3
13 नानकमत्ता - 3
14 खटीमा - 3


वहीं, जिले के एसपी ट्रैफिक प्रमोद कुमार ने बताया कि जिले के तीव्र और अंध मोड़ों का चयन किया जा चुका है. साथ ही जल्द ही मिरर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

Intro:एंकर - जिले के तीव्र मोड़ ओर अंधे मोड़ो में हो रहे सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन जिले भर में नई कवायद शुरू करने जा रहा है। जिला पुलिस अब 40 स्थानों पर कांकेव मिरर लगाने जा रहा है। ताकि मोड़ पर सामने का ट्रैफिक दिख सके और हादसों में लगाम लग सके।


Body:वीओ - सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए अब उधम सिंह नगर पुलिस जिले में नई पहल शुरू करने जा रहा है। जिले की ऐसी सड़को पर अब पुलिस प्रशासन द्वारा कांकेव लेंस लगाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जिले के 40 स्थानों का चयन भी किया जा चूका है। कांकेव मिरर ऐसे स्थानों में लगाये जाएंगे जहा पर टेढ़े मेढे मोड़ या फिर अंधे मोड़ है। जिसकारण उस स्थान पर सड़क हादसे होने की संभावना बनी रहती है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा एक सितम्बर से लागू नए एमबीएक्ट में भारी जुर्माने के बाद सड़क हादसों में कमी काई है। बावजूद इसके उधम सिंह नगर में सड़क हादसों में लगाम नही लग पा रही है। आये दिन सड़क हादसों में कोई ना कोई मौत के आगोश में समा रहा है। अब पुलिस प्रशासन ऐसे मोड़ो पर कांकेव मिरर लगाने जा रहा है ताकि वाहन चालक को मोड़ में सामने वाहन की स्थिति का पता चल सके। जिले के 15 थाना कोतवाली क्षेत्र के 40 स्थानों पर कांकेव मिरर लगाए जाने है।
जसपुर थाना क्षेत्र - 4
कुंडा - 2
काशीपुर - 6
आईटीआई - 2
बाज़पुर - 3
केलाखेड़ा -1
गदरपुर - 3
दिनेशपुर - 2
पन्तनगर - 3
ट्रांजिट कैम्प - 0
रुद्रपुर - 0
किच्छा - 4
पुलभट्ट - 1
सितारगंज - 3
नानकमत्ता - 3
खटीमा - 3
झनकईया - 0

वही जिले के एसपी ट्रैफिक प्रमोद कुमार ने बताया कि जिले के तीव्र मोड़ ओर अंधे मोड़ो का स्थानों का चयन किया जा चूका है। जल्द ही मिरर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

बाइट - प्रमोद कुमार, एसपी ट्रैफिक।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.