रुद्रपुर: जिले में सफेद शराब का काला कारोबार बड़ी तेज से फैल रहा है. रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में कच्ची शराब के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान पुलिल ने करीब पांच हजार लीटर लहन नष्ट की है. वहीं कच्ची शराब बनाने के उपरकरणों को भी जब्त किया है.
पढ़ें- ऑनलाइन पिज्जा मंगाना पड़ा महंगा, न पिज्जा मिला और लग गई 60 हजार की चपत
जानकारी के मुताबिक पुलिस को काफी समय से इलाके में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिल रही थी. मंगलवार देर शाम मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने बिंदुखेड़ा, अर्जुनपुर, रायपुर और अमरपुर क्षेत्र में नदी किनारे छापेमारी की. पुलिस ने वहां से कच्ची शराब की आठ भट्ठियों को नष्ट किया. वहीं करीब पांच हजार लीटर लहन को नष्ट किया.
क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए. उनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आगे भी अवैध नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.