खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नानकमत्ता पुलिस क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है. नानकमत्ता पुलिस ने जौलसाल के जंगलों में छापामारी कर 6 शराब भट्टियां नष्ट की.
इस दौरान पुलिस ने 210 लीटर कच्ची शराब बरामद की. साथ ही लगभग 50 हजार लीटर लाहन भी नष्ट किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जंगल में शराब बनाने वाले छह शराब माफियाओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.
पढ़ें: चामुंडा देवी मंदिर में चोरी करने वाला एक आरोपी अरेस्ट
नानकमत्ता थाना प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि पुलिस की तरफ से अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जौलासाल के जंगलों में तुमरिया नदी के पास छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी.
नानकमत्ता थाना प्रभारी कमलेश भट्ट बताया कि पुलिस ने छापेमारी कर छह शराब की भट्टियों को नष्ट किया. साथ ही करीब 210 लीटर कच्ची शराब बरामद की. उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने विडोरा मझोला और बड़की दांडी गांव के छह शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.