खटीमा: लॉकडाउन में कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से नानकमत्ता थाना पुलिस ने विगत दो महीने में आबकारी एक्ट के तहत 64 मुकदमा दर्ज कर 70 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 मुकदमे दर्ज कर 10 आरोपियों को भी भेज दिया गया है.
उधम सिंह नगर जनपद में लॉकडाउन के दिनों में पुलिस ने अवैध शराब बनाने और बेचने के खिलाफ पूरे जिले में एक अभियान चलाया था, इस अभियान के तहत पूरे जिले में नानकमत्ता थाने में सबसे ज्यादा शराब बनाने और बेचने के मामले दर्ज किए गए हैं, साथ ही इसी थाने में सबसे ज्यादा शराब बनाने का सामान भी जप्त किया गया है.
पढ़े- पौड़ी: 2016 में करोड़ों की लागत से बनी पम्पिंग योजना फेल, ग्रामीण हलकान
नानकमत्ता थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर नानकमत्ता थाने में कच्ची शराब बनाने और बेचने के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके तहत विगत दो महीनों में नानकमत्ता थाने में आबकारी अधिनियम के तहत 64 मुकदमे दर्ज किए गए, जिसमें 70 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
पढ़े- रातों-रात एक घर से गायब हुए 10 लोग, अजीब चर्चाओं के बीच ऐसा हुआ कि पुलिस के भी उड़े होश
वहीं, इस दौरान पुलिस ने 100 से अधिक कच्ची शराब बनाने की भट्टियों को तोड़कर शराब बनाने का सामान भी जब्त किया है, साथ ही पुलिस ने 10 हजार लीटर कच्ची शराब पकड़ी. वहीं, पुलिस ने स्मैक बेचने के आरोप में 10 को गिरफ्तार भी किया है, जिन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं.