ETV Bharat / state

जसपुर में अतिक्रमणकारियों पर चला पुलिस का डंडा, दुकानदारों के काटे चालान - उधम सिंह नगर

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर जहां प्रदेशभर में कार्यक्रमों की धूम रही. दूसरी तरफ जसपुर में प्रशासन और पुलिस टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की.

जसपुर में अतिक्रमणकारियों पर चला पुलिस का डंडा
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 8:19 PM IST

जसपुर: एक तरफ 9 नवंबर को प्रदेशभर में स्थापना दिवस की धूम रही, दूसरी ओर जसपुर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम ने सब्जी मंडी में लगी दुकानों पर अतिक्रमण हटाया. जसपुर प्रभारी कोतवाल ललित जोशी के नेतृत्व में बाजार में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की. साथ ही कई दुकानदारों के नकद चालान काटे.

जसपुर में अतिक्रमणकारियों पर चला पुलिस का डंडा.


गत वर्ष हाईकोर्ट द्वारा एक जनहित खचिका पर सुनाई के दौरान दशकों पुराने सब्जी बाजार को हटाकर दूसरे स्थान पर स्थापित करने के आदेश जारी किए गए थे. जिस पर अनुपालन करते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम ने बाजार से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान पुलिस टीम को बल का प्रयोग भी करना पड़ा. कई सब्जी व्यापारियों को सरकारी अस्पताल के पास स्थापित किया गया था, परन्तु एक बार फिर से कुछ दुकानदारों द्वारा सब्जी के फड़ व ठेले लगाने शुरू कर दिए थे.

पढ़ेंः रामनगरः मॉल में आग लगने से मची अफरा-तफरी, कर्मचारियों से नहीं चला फायर सिस्टम

कोतवाल उम्मेद सिंह दानू व प्रभारी कोतवाल ललित जोशी ने दल-बल के साथ पुरानी सबजी मंडी पहुंचकर अतिक्रमण कर सरकारी भूमि पर दुकान लगा रहे दुकानदारों को हटाकर भविष्य मे अक्रिममण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

जसपुर: एक तरफ 9 नवंबर को प्रदेशभर में स्थापना दिवस की धूम रही, दूसरी ओर जसपुर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम ने सब्जी मंडी में लगी दुकानों पर अतिक्रमण हटाया. जसपुर प्रभारी कोतवाल ललित जोशी के नेतृत्व में बाजार में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की. साथ ही कई दुकानदारों के नकद चालान काटे.

जसपुर में अतिक्रमणकारियों पर चला पुलिस का डंडा.


गत वर्ष हाईकोर्ट द्वारा एक जनहित खचिका पर सुनाई के दौरान दशकों पुराने सब्जी बाजार को हटाकर दूसरे स्थान पर स्थापित करने के आदेश जारी किए गए थे. जिस पर अनुपालन करते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम ने बाजार से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान पुलिस टीम को बल का प्रयोग भी करना पड़ा. कई सब्जी व्यापारियों को सरकारी अस्पताल के पास स्थापित किया गया था, परन्तु एक बार फिर से कुछ दुकानदारों द्वारा सब्जी के फड़ व ठेले लगाने शुरू कर दिए थे.

पढ़ेंः रामनगरः मॉल में आग लगने से मची अफरा-तफरी, कर्मचारियों से नहीं चला फायर सिस्टम

कोतवाल उम्मेद सिंह दानू व प्रभारी कोतवाल ललित जोशी ने दल-बल के साथ पुरानी सबजी मंडी पहुंचकर अतिक्रमण कर सरकारी भूमि पर दुकान लगा रहे दुकानदारों को हटाकर भविष्य मे अक्रिममण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

Intro:summary_जसपुर पुलिस ने एक बार फिर से अक्रिमण पर डंडा चलाते हुए अतित्रकमण कर रहे दुकानदारों को खदेडा।



एंकर-जसपुर मे प्रषासन ने आज अपनेे सख्त तेवर दिखाते हुए सबजी मंडी मे दुकान लगा रहे दुकानदारों को खदेड दिया।इस से पूर्व जनहित याचिका पर हाईकोर्ट द्वारा बाजार हटाने के दिये गये आदेष के बाद से प्रषासन बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया था।परन्तु फिर से दुकानदारों ने दुकाने लगानी षुरू करदी थी जिस पर पुलिस ने आज कार्यवाही की ।Body:वीओं-जसपुर प्रभारी कोतवाल ललित जोषी ने आज सख्त रवेयया अपनाते हुए एक बार फिर से नगर की सबजी मुंडी मे फड ठेले लगा रहे सबजी की दुकाने लगा रहे दुकानदारों को खदेड दिया तथा विरोध करने वालों को भी सख्त हिदायत दी।साथ ही कई दुकानदारों के नकद चेलाने
भी किये।साथ ही पुनः उक्त स्थान पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी भी दी।Conclusion:वीओं-गौरतलब हे कि गत वर्ष हाईकोर्ट द्वारा एक जनहित खचिका पर सुनाई के दौरान दषकों पुराने सबजी बाजार को हटा कर दूसरे स्थान पर स्थापित करने के आदेष जारी किये थे जिस के अनुपालन मे प्रषासन अपनी कवायद को अंजाम देते हुए बल पूर्वक पुरी सबजी मंडी को अक्रिमण मुक्त कर दिया था।साथ ही सबजी दुकानारों को सरकारी अस्पताल के पास स्थापित किया गया था।परन्तु एक बार फिर से कुच्छ दुकानदारों द्वारा सबजी के फड व ठेले लगाने षुरू कर दिये थे।मिल रही षिकायत पर आज कोतवाल उम्मेद सिंह दानू व प्रभारी कोतवाल ललित जोषी ने दलबल के साथ पुरानी सबजी मंडी पहुॅच कर क्रिमणकर सरकारी भूमि पर दुकान लगा रहे दुकान दारों को हटा कर भविषय मे अक्रिमण् करने पर कडी कार्यवाही की चेतावनी दी हे।
बाईट- ललित जोषी, प्रभारी कोतवाल जसपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.