सितारगंज: उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सिडकुल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में देशभर के प्रसिद्ध कवियों ने भाग लिया. इस आयोजन में पहुंचे लोगों को कवियों ने भक्ति के रंग में सरोबर कर दिया.
इस कवि सम्मेलन में सिडकुल की विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों-अधिकारियों सहित सितारगंज क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. देशभर से पहुंचे कवियों ने मशहूर कविताओं से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया.
पढे़ं: 'लाइफ ऑन अ बायसाइकिल' का फर्स्ट लुक लॉन्च, दिखेगी उत्तराखंड की खूबसूरती
कवि सम्मेलेन में भाग लेने पहुंचे हास्य कवि सरदार प्रताप फौजदार ने कहा कि सितारगंज में आयोजित कवि सम्मेलन में भाग लेना उनके लिए हर्ष की बात है. साथ ही उन्हें कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे लोगों का भी आभार जताया.
पढे़ं: महाकुंभ में 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान, मेला क्षेत्र होगा विस्तारीकरण
कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने बताया कि एल्डिको सिडकुल एसोसिएशन द्वारा इतने बड़े कवि सम्मेलन का आयोजन करना सराहनीय कदम है. कवि सम्मेलन में पहुंचे देशभर के कवियों ने बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ का संदेश भी दिया.