रुद्रपुरः आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू हो गया है. इसी के तहत पीएम मोदी गुरुवार यानि कल रुद्रपुर पहुंच रहे हैं. जहां पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी एफसीआई मैदान में करीब 45 मिनट तक जनता को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वे बरेली के लिए रवाना होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरने जा रहे हैं. कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी रुद्रपुर के लिए मेरठ से रवाना होंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम में मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट, पांचों संसदीय सीट के प्रत्याशी, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू समेत कई नेता और मंत्री मंच को साझा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंःतीरथ को महंगी पड़ी हरक की होली पार्टी
बता दें कि उत्तराखंड में पहले चरण में ही आगामी 11 अप्रैल को पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इसी को लेकर स्टार प्रचारकों प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. वहीं, पीएम मोदी के रैली को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोस्त किए हैं. सुरक्षा और आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर भी प्रशासन कड़ी नजर रख रहा है.