खटीमाः उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है. ऐसे में आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है. इस दौरान दुकानों और सब्जी मंडी में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए प्रशासन अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सख्ती दिखा रहा है. खटीमा में स्थानीय प्रशासन ने सब्जी मंडी में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया है. मंडी जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया है.
दरअसल, सीमांत क्षेत्र खटीमा की सब्जी मंडी में आम जनता की ओर से सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा था. इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने आम जनता को सब्जी मंडी में वाहन के साथ जाने पर पाबंदी लगा दी है. सब्जी मंडी में वाहनों का प्रवेश ना हो सके, इसके लिए प्रशासन ने मुख्य बाजार से सब्जी मंडी जाने वाले सभी रास्तों को बीती रात से ब्लॉक करना शुरू कर दिया था.
बाजार चौकी प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार की ओर से सोशल डिस्टेंस का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. सब्जी मंडी में भी सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. सब्जी मंडी को जाने वाले सभी रास्ते ब्लॉक किए जा रहे हैं. चौकी प्रभारी ने आम जनता से पैदल ही सब्जी मंडी जाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की है.