ETV Bharat / state

जिंदा पैंगोलिन के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस पर लगाया अन्य दोषियों को छोड़ने का आरोप

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 3:16 PM IST

पैंगोलिन के साथ गिरफ्तार युवक का कहना है कि पुलिस ने आपसी मिलीभगत की वजह से उसके अन्य साथियों को छोड़ दिया है.

Pangolins in Uttarakhand
जिंदा पैंगोलिन के साथ युवक गिरफ्तार.

काशीपुर: पुलिस और वन विभाग की टीम ने दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बरामद पैंगोलिन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

जिंदा पैंगोलिन के साथ युवक गिरफ्तार.

पैंगोलिन के तस्करी का खुलासा होने के बाद काशीपुर के आसपास के क्षेत्रों में वन तस्कर के सक्रिय होने की संभावना बढ़ गई है. वन क्षेत्राधिकारी अभिलाष वीर सक्सेना ने बताया कि कुंडेश्वरी के केलमोड़- कुंडेश्वरी मार्ग पर ग्राम खरमासा के पास युवक के बाइक से जिंदा पैंगोलिन को बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान रामनगर निवासी रंजीत सिंह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू, यात्रा पर जाने से पहले जानिए नियम

वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बरामद पैंगोलिन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए है और तस्करी की वजह से पैंगोलिन को जंगलों से खूब पकड़ा गया है. उधर, पकडे़ गए आरोपी रंजीत का कहना है कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे और उसके साथियों को पकड़ा था, लेकिन पुलिस आपसी सांठ-गांठ की वजह से उन्हें छोड़ दिया. जबकि उसे लालच देकर उन्ही के साथियों ने काम करने को कहा था.

काशीपुर: पुलिस और वन विभाग की टीम ने दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बरामद पैंगोलिन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

जिंदा पैंगोलिन के साथ युवक गिरफ्तार.

पैंगोलिन के तस्करी का खुलासा होने के बाद काशीपुर के आसपास के क्षेत्रों में वन तस्कर के सक्रिय होने की संभावना बढ़ गई है. वन क्षेत्राधिकारी अभिलाष वीर सक्सेना ने बताया कि कुंडेश्वरी के केलमोड़- कुंडेश्वरी मार्ग पर ग्राम खरमासा के पास युवक के बाइक से जिंदा पैंगोलिन को बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान रामनगर निवासी रंजीत सिंह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू, यात्रा पर जाने से पहले जानिए नियम

वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बरामद पैंगोलिन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपए है और तस्करी की वजह से पैंगोलिन को जंगलों से खूब पकड़ा गया है. उधर, पकडे़ गए आरोपी रंजीत का कहना है कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे और उसके साथियों को पकड़ा था, लेकिन पुलिस आपसी सांठ-गांठ की वजह से उन्हें छोड़ दिया. जबकि उसे लालच देकर उन्ही के साथियों ने काम करने को कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.