काशीपुर: पुलिस ने रामपुर से तस्करी कर लाई जा रही एक किलो अफीम के साथ युवक को गिफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है. बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर काशीपुर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. अभियान के तहत कुंडेश्चरी चौकी पुलिस देर शाम चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि एक तस्कर रामपुर से अफीम लेकर काशीपुर बेचने के लिए आ रहा है.
पढे़ं- उत्तराखंड में एक मई से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, 50 लाख लोगों का होगा टीकाकरण
सूचना के आधार पर पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ नूरपुर को जाने वाली सड़क पर दबिश दी. यहां एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम ज्ञान चंद्र सिंह उर्फ गौरव निवासी ग्राम हजूरपुर फस्वारा थाना स्वार जिला रामपुर बताया. आरोपी के पास से एक किलो अफीम बरामद हुई है.
पढे़ं- ऋषिकेश: कोरोना मरीजों और परिजनों को फ्री में भोजन उपलब्ध करा रहा लायंस क्लब
कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज दीपक कुमार कौशिक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.