गदरपुर: गदरपुर से रामपुर जाने वाली सड़क बनने के बाद पहली बरसात में ही गड्ढों में तब्दील हो गई है. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सड़क में हुए गड्ढों को भरने के लिए बड़े-बड़े पत्थर और मिट्टी डाल दी. ऐसे में सड़क में डाले गए पत्थर और मिट्टी ने राहगीरों की परेशानी और भी बढ़ा दी है. ऐसे में लोगों का कहना है कि अगर विभागीय अधिकारी इस सड़क को जल्द दुरुस्त नहीं करते तो वे उग्र आंदोलन करने से भी नहीं चूकेंगे.
बता दें कि गदरपुर से रामपुर जाने वाली सड़क दस सालों से बदहाल बनी हुई है. वहीं, पिछले साल 26 जनवरी को लोगों की मांग पर शासन-प्रशासन ने इस सड़क का निर्माण कराया था, लेकिन पहली ही बरसात में सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी जेल में बवाल, एक कैदी गंभीर रूप से घायल
वहीं, भूतपूर्व राष्ट्रपति के मानद चिकित्सक और पद्मश्री से सम्मानित वैद्य बालेंदु प्रकाश का कहना है कि ये सड़क गदरपुर से रामपुर की ओर जाती है. वहीं, इस खस्ताहाल सड़क निर्माण को लेकर अधिकारी, सांसद और विधायक को भी अवगत कराया गया है, उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण नहीं हुआ तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे.