काशीपुर: एनएच-74 की कार्यदायी संस्था पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड द्वारा अनाधिकृत रूप से विद्युत लाइन के नीचे खनिज भंडारण किया जा रहा है. जिस कारण क्षेत्रवसियों को आये दिन बिजली कट जाने की समस्या से जूझना पड़ता है. जिसका असर जसपुर क्षेत्र के लगभग सात हजार लोगों पर पड़ रहा है. जिससे गुस्साए विधायक आदेश चौहान क्षेत्र की जनता और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ पीएनसी के कार्यालय में पहुंचे.
दरअसल, जसपुर मार्ग पर स्थित विद्धुत संस्थान गढ़ी हुसैन से 22 केवी विद्युत लाइन काशीपुर के पक्काकोट को दी जाती है. इसी विद्युत लाइन के जरिए जसपुर और काशीपुर क्षेत्र के लगभग 7000 उपभोक्ता तक बिजली पहुंचाई जाती है. बता दें कि जसपुर मार्ग पर ही ग्राम बक्सर में पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड द्वारा एनएच 74 पर फोरलेन निर्माण के लिए विद्युत लाइन के नीचे खनिज भंडारण किया जा रहा है. जिसके चलते विद्युत लाइनों के हर दूसरे दिन टूटने से विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रहती है.
पढे़ं- ऋषिकेश: हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा नया झूला पुल, ये चीजें बनाएंगी खास
बीती रात भी विद्युत लाइनों के टूट जाने से लगभग 10 घंटे तक बिजली कटी रही. जिस कारण क्षेत्र के लोगों का पारा चढ़ गया. क्षेत्र के लोग जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान और विद्युत विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर पीएससी इंफ्राटेक लिमिटेड के जसपुर मार्ग स्थित कार्यालय जा पहुंचे. जहां विधायक आदेश चौहान ने मौजूद कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया ने बताया कि कुंडा थाने में पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड के खिलाफ तहरीर भी दे दी गई है.