काशीपुर: शहर में नगर निगम ने चार कूड़ाघर बनाए थे. इसके बावजूद कटोराताल पुलिस चौकी के सामने से होकर जा रही लक्ष्मीपुर माइनर के पास निगम के सफाई कर्मचारियों ने कूड़े का ढेर जमा कर दिया. इसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया है. लोगों के विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर निगम अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा कूड़े को समेट कर अन्य जगह ले जाया गया. इस हरकत से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. स्थानीय लोगों ने कूड़ा घर बनाने का भी विरोध किया.
बता दें कि, कटोराताल चौकी के ठीक सामने से होकर निकल रही लक्ष्मीपुर माइनर (गूल) के किनारे निगम द्वारा अनाधिकृत तरीके से कूड़ा जमा किया जाता था. जिसकी वजह से स्थानीय व्यापारियों और लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. जमा कूड़े के ढेर के कारण नाला भी अक्सर बंद हो जाता था. इसकी वजह से जलभराव समेत तमाम तरह की दिक्कतें पैदा होती थीं. स्थानीय लोगों द्वारा लगातार इस मामले में शिकायत करने पर निगम प्रशासन ने अनाधिकृत कूड़ा घर को वहां से हटाकर साफ सफाई करा दी थी. एक बार फिर नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने गूल के किनारे कूड़ा जमा कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही सभी लोग एकत्र होकर निगम का विरोध करने लगे.
पढ़ें: उमा भारती ने केदारनाथ धाम में टेका मत्था, संध्या आरती में हुईं शामिल
नगर निगम के एसएनए के मुताबिक नगर निगम के चार मिनी कूड़ा घर बनाये जाने का प्रस्ताव है. ये कूड़ा घर महेशपुरा, कटोराताल, बांसफोड़ान और वाल्मीकि बस्ती में बनाए जाने हैं. इस दौरान इन कूड़ा घरों के चारों तरफ चारदीवारी की जाएगी. जिससे आसपास के लोगों को असुविधा न हो. कटोराताल क्षेत्र में स्थानीय लोगों के द्वारा कूड़ा घर बनाए जाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है. इन सब लोगों की आपत्तियों को सुना जाएगा और उनका निस्तारण किया जाएगा.