काशीपुर: कड़ाके की ठंड के बीच रामनगर रोड स्थित श्रीरामलीला मैदान परिसर में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों के अलावा कई बैंकों ने स्टॉल लगाकर दूरदराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं का समाधान किया.
शिविर में वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन बनवाने वालों की अधिक भीड़ नजर आई. विधायक हरभजन सिंह चीमा और मेयर ऊषा चौधरी ने निरीक्षण कर अधिकारियों को अवाश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ेंः CAA के समर्थन में रैली नहीं निकाल पाए BJP MLA, कहा- सरकार में नीचा महसूस कर रहा हूं
विधायक चीमा ने जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारती से कहा कि पेंशन को लेकर पात्र लोग काफी परेशान रहते हैं. पेंशन फार्म भरने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए. उन्होंने कहा कि शिविर में जितने भी फार्म आए, उन्हें सही ढंग से भरकर पेंशन स्वीकृत की जाए.