ETV Bharat / state

प्रदेशवासियों ने कैंडल जलाकर अपने 'हीरो' को दी श्रद्धांजलि, लोगों की आंखें हुईं नम - तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसा

तमिलनाडु के कन्नूर में हुए दुखद हादसे में देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) को खो दिया है. उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका और सेना के 11 अधिकारियों का भी निधन हो गया. इन हादसे के बाद पूरे देश में दुख की लहर है. उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में सभी सैन्य अधिकारियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि (people paid tribute to cds bipin rawat) दी गई.

people paid tribute to cds bipin rawat
सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 10:58 PM IST

हल्द्वानी/काशीपुर/मसूरीः तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत की असमय में मौत से पूरा देश दुखी है. इस घटना से उत्तराखंड में भी शोक की लहर है. प्रदेशभर में दिवंगत बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी कड़ी में हल्द्वानी के शहीद पार्क में समाजवादी पार्टी ने कैंडल जलाकर सीडीएस बिपिन रावत समेत अन्य सैन्य अफसरों को श्रद्धांजलि दी. उधर, काशीपुर में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत पूर्व सैनिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख सचिव शोएब अहमद ने हेलीकॉप्टर हादसे को हृदय विदारक घटना बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना को देशवासी भुला नहीं पा रहे हैं. देश को बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती. उत्तराखंड के लिए यह बहुत बड़ा झटका है कि उन्होंने एक सच्चे वीर सपूत को इस दुर्घटना में खो दिया है. सीडीएस बिपिन रावत ने देश हित में कई ऐसे काम किए हैं, जिन्हें देश का हर नागरिक हमेशा याद रखेगा.

सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ेंः अधूरे रह गए CDS बिपिन रावत के ये सपने, रिटायरमेंट के बाद था ये प्लान

आप ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलिः काशीपुर में भी देर शाम विभिन्न राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों ने बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत सभी सैन्य अफसरों को श्रद्धांजलि दी. आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पहले कैंडल मार्च निकाला, फिर बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैन्य अफसरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

वहीं, रुद्राक्ष गार्डन में पूर्व सैनिकों ने शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा ब्राह्मण उत्थान सभा, कांग्रेस पार्टी ने भी महाराणा प्रताप चौक तक कैंडल जलाकर फिर एमपी चौक पर सभी सैन्य अफसरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि (people paid tribute to cds bipin rawat) दी. अन्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत सैनिक कॉलोनी स्थित गोली चौक पर सैनिक और पूर्व सैनिकों के परिजनों ने सीडीएस बिपिन रावत के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए.

मसूरी में सीडीएस बिपिन रावत को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में CDS बिपिन रावत के परिवार से मिले सीएम धामी, बंधाया ढांढस

मसूरी में बीजेपी ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दीः मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर और पुष्प अर्पित कर सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Chief of Defence Staff Bipin Rawat) समेत अन्य सैन्य अधिकारियों को नम आखों से श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि गढ़वाल के एक सामान्य गांव से निकलकर सबसे ऊंचे सैन्य ओहदे तक पहुंचे जनरल रावत उस विभूति पुरुष की तरह जाने जाएंगे, जिन्होंने भारत की सेनाओं को सशक्त करने, समन्वयित करने और देश की रक्षा के कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने को जीवन दे दिया.

ये भी पढ़ेंः CDS बिपिन रावत के ननिहाल में पसरा मातम, पहाड़ में बसने का किया था वादा

बता दें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों की तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) में मौत हो गई थी. इस दर्दनाक घटना के बाद से ही देशभर में शोक की लहर है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा भी की.

हल्द्वानी/काशीपुर/मसूरीः तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत की असमय में मौत से पूरा देश दुखी है. इस घटना से उत्तराखंड में भी शोक की लहर है. प्रदेशभर में दिवंगत बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी कड़ी में हल्द्वानी के शहीद पार्क में समाजवादी पार्टी ने कैंडल जलाकर सीडीएस बिपिन रावत समेत अन्य सैन्य अफसरों को श्रद्धांजलि दी. उधर, काशीपुर में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत पूर्व सैनिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख सचिव शोएब अहमद ने हेलीकॉप्टर हादसे को हृदय विदारक घटना बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना को देशवासी भुला नहीं पा रहे हैं. देश को बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती. उत्तराखंड के लिए यह बहुत बड़ा झटका है कि उन्होंने एक सच्चे वीर सपूत को इस दुर्घटना में खो दिया है. सीडीएस बिपिन रावत ने देश हित में कई ऐसे काम किए हैं, जिन्हें देश का हर नागरिक हमेशा याद रखेगा.

सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ेंः अधूरे रह गए CDS बिपिन रावत के ये सपने, रिटायरमेंट के बाद था ये प्लान

आप ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलिः काशीपुर में भी देर शाम विभिन्न राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों ने बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत सभी सैन्य अफसरों को श्रद्धांजलि दी. आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पहले कैंडल मार्च निकाला, फिर बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैन्य अफसरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

वहीं, रुद्राक्ष गार्डन में पूर्व सैनिकों ने शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा ब्राह्मण उत्थान सभा, कांग्रेस पार्टी ने भी महाराणा प्रताप चौक तक कैंडल जलाकर फिर एमपी चौक पर सभी सैन्य अफसरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि (people paid tribute to cds bipin rawat) दी. अन्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत सैनिक कॉलोनी स्थित गोली चौक पर सैनिक और पूर्व सैनिकों के परिजनों ने सीडीएस बिपिन रावत के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए.

मसूरी में सीडीएस बिपिन रावत को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में CDS बिपिन रावत के परिवार से मिले सीएम धामी, बंधाया ढांढस

मसूरी में बीजेपी ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दीः मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर और पुष्प अर्पित कर सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Chief of Defence Staff Bipin Rawat) समेत अन्य सैन्य अधिकारियों को नम आखों से श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि गढ़वाल के एक सामान्य गांव से निकलकर सबसे ऊंचे सैन्य ओहदे तक पहुंचे जनरल रावत उस विभूति पुरुष की तरह जाने जाएंगे, जिन्होंने भारत की सेनाओं को सशक्त करने, समन्वयित करने और देश की रक्षा के कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने को जीवन दे दिया.

ये भी पढ़ेंः CDS बिपिन रावत के ननिहाल में पसरा मातम, पहाड़ में बसने का किया था वादा

बता दें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 सैन्य अधिकारियों की तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) में मौत हो गई थी. इस दर्दनाक घटना के बाद से ही देशभर में शोक की लहर है. सीडीएस जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा भी की.

Last Updated : Dec 9, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.