खटीमा: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के नाकों पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 25वें दिन भी जारी है. प्रदर्शनकारी किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एक संयुक्त खुला पत्र लिखा है जिसमें किसानों ने विपक्ष के गुमराह करने के आरोपों को लेकर नाराजगी जताई है. ये खत प्रधानमंत्री के आरोपों और कृषि मंत्री की चिट्ठी के जवाब में है.
वहीं, खटीमा में किसानों ने दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला है. इस दौरान आंदोलन के दौरान मृत किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए लोगों ने दो मिनट का मौन रखा.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन : कृषि मंत्री से मिले सीएम खट्टर, कहा- एक दो दिन में निकल जाएगा हल
इस मौके पर किसान नेता हरमिक सिंह ने कहा कि खटीमा के किसान दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में कैंडल मार्च निकाल रहे हैं. हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वह जल्द से जल्द दिल्ली में ठंड में धरने पर बैठे किसानों का धरना समाप्त कराए और तीनों कृषि विधेयकों को समाप्त करे.