सितारगंज: पहाड़ों पर हो रही बारिश ने मैदानी इलाके में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. क्षेत्र के आसपास सटे गांव में लोगों के घरों में पानी घुस गया. बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पहाड़ों में हो रही बारिश से बैगुल नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे गुरू नानक नगरी और नकहा गांव में कई घर जलमग्न हो गए हैं. नकहा में बाढ़ का पानी लगभग 20 घरों में घुस गया है. प्रभावित ग्रामीणों ने ऊंचे स्थान पर शरण ली है.
ये भी पढ़ें: इस बार पंचायत चुनावों में बहुत कुछ होगा नया, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल
शनिवार देर रात गुरू नानक नगरी और नदी किनारे बसे करीब 20 घरों में पानी घुस गया. घरों में पानी आने के कारण प्रभावित परिवारों ने ऊंचे स्थानों पर शरण ली है. वहां तत्काल मदद पहुंचाना ग्रामीणों के लिए असंभव है. अचानक अधिक पानी आने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही गांव में निकलने का रास्ता भी पूरी तरह बंद हो गया है.