बाजपुर: सुल्तानपुर पट्टी चौकी इलाके में कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया है. इस हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत एक स्थानीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. तीनों को बाजपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस वहां दो पक्षों में झगड़े की सूचना पर पहुंची थी.
पुलिस को सूचना मिली थी कि टांडा बाजार में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस के दो जवान मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को खदेड़ने लगे तो उन्हीं में से कुछ लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.
पढ़ें- श्रीनगर: लॉकडाउन में सफर कर रहे 35 लोगों का पुलिस ने पकड़ा, किया 14 दिन के लिए क्वारेन्टाइन
पुलिसकर्मियों पर हमले की सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. बाजपुर पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों को बाजपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान एक स्थानीय युवक भी घायल हो गया था.
घायल युवक ने पुलिस को बताया कि वह मार्केट में कुछ जरूरी सामान लेने गया था. तभी अचानक वहां दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया और वो घायल हो गया.