ETV Bharat / state

उफनती कोसी नदी पार करने का लालच पड़ सकता है भारी, प्रशासन बेखबर

बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी के मानकी घाट से कोसी नदी पार करने के बाद काशीपुर की तरफ रास्ता जाता है, जहां लोग हाईवे से ना जाकर कोसी नदी पार कर कर जाते हैं. जिससे प्रशासन अनजान बना हुआ है.

bajpur
कोसी नदी पार करने का लालच पड़ सकता है भारी.
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 6:45 PM IST

बाजपुर: प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिससे लोगों की परेशानियां दिनों-दिन बढ़ रही हैं. वहीं, बाजपुर कोसी नदी पार कराने के लिए लोग अपनी जिंदगी दांव पर लगाने से भी नहीं कतरा रहे हैं. साथ ही नदी पार कराने के लिए ट्रैक्टर स्वामी बाइकों से 50 रुपए लेकर पार करा रहे हैं. जिससे किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन भी आंखें मूंदे हुए है.

उफनती कोसी नदी पार करने का लालच पड़ सकता है भारी.
बता दें कि मॉनसून के मौसम में कोसी नदी का जलस्तर पहाड़ों पर होने वाली तेज बारिश के चलते काफी बढ़ जाता है. इतना ही नहीं रामनगर से कोसी नदी में कई बार अधिक पानी भी छोड़ा जाता है. लेकिन इतना सब होने के बाद भी ट्रैक्टर चालक बेपरवाह होकर कार्य कर रहे हैं, जो हादसों को दावत दे रहा है. सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी पार कराने के लिए कुछ ट्रैक्टर स्वामी महज 50 रुपए के लालच में दूसरों की जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं. ट्रैक्टर चालक बाइकों को ट्रैक्टर के पीछे लाद कर नदी को पार कराते दिखाई दे रहे हैं. नदी पार कराते समय ट्रैक्टर आधे से ज्यादा पानी में डूब जाते हैं और खतरा मंडराने लगता है.

पढ़ें-रामनगर: मजदूर के घर में घुस गए तीन कोबरा, सेव द स्नेक की टीम ने किया रेस्क्यू

लेकिन यह ट्रैक्टर चालक लोगों की जान की परवाह ना करते हुए उसको पानी में उतार देते हैं. गौर हो कि सुल्तानपुर पट्टी के मानकी घाट से कोसी नदी पार करने के बाद काशीपुर की तरफ रास्ता जाता है, जहां लोग हाईवे से ना जाकर कोसी नदी पार कर कर जाते हैं. वही, जब इस मामले में बाजपुर एसडीएम एपी बाजपेयी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया के द्वारा मामला संज्ञान में आया है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस को मौके पर भेजा जा रहा है. वहीं, लोगों की जान को खतरे में डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बाजपुर: प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिससे लोगों की परेशानियां दिनों-दिन बढ़ रही हैं. वहीं, बाजपुर कोसी नदी पार कराने के लिए लोग अपनी जिंदगी दांव पर लगाने से भी नहीं कतरा रहे हैं. साथ ही नदी पार कराने के लिए ट्रैक्टर स्वामी बाइकों से 50 रुपए लेकर पार करा रहे हैं. जिससे किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन भी आंखें मूंदे हुए है.

उफनती कोसी नदी पार करने का लालच पड़ सकता है भारी.
बता दें कि मॉनसून के मौसम में कोसी नदी का जलस्तर पहाड़ों पर होने वाली तेज बारिश के चलते काफी बढ़ जाता है. इतना ही नहीं रामनगर से कोसी नदी में कई बार अधिक पानी भी छोड़ा जाता है. लेकिन इतना सब होने के बाद भी ट्रैक्टर चालक बेपरवाह होकर कार्य कर रहे हैं, जो हादसों को दावत दे रहा है. सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी पार कराने के लिए कुछ ट्रैक्टर स्वामी महज 50 रुपए के लालच में दूसरों की जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं. ट्रैक्टर चालक बाइकों को ट्रैक्टर के पीछे लाद कर नदी को पार कराते दिखाई दे रहे हैं. नदी पार कराते समय ट्रैक्टर आधे से ज्यादा पानी में डूब जाते हैं और खतरा मंडराने लगता है.

पढ़ें-रामनगर: मजदूर के घर में घुस गए तीन कोबरा, सेव द स्नेक की टीम ने किया रेस्क्यू

लेकिन यह ट्रैक्टर चालक लोगों की जान की परवाह ना करते हुए उसको पानी में उतार देते हैं. गौर हो कि सुल्तानपुर पट्टी के मानकी घाट से कोसी नदी पार करने के बाद काशीपुर की तरफ रास्ता जाता है, जहां लोग हाईवे से ना जाकर कोसी नदी पार कर कर जाते हैं. वही, जब इस मामले में बाजपुर एसडीएम एपी बाजपेयी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया के द्वारा मामला संज्ञान में आया है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस को मौके पर भेजा जा रहा है. वहीं, लोगों की जान को खतरे में डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Sep 2, 2020, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.