बाजपुर: प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिससे लोगों की परेशानियां दिनों-दिन बढ़ रही हैं. वहीं, बाजपुर कोसी नदी पार कराने के लिए लोग अपनी जिंदगी दांव पर लगाने से भी नहीं कतरा रहे हैं. साथ ही नदी पार कराने के लिए ट्रैक्टर स्वामी बाइकों से 50 रुपए लेकर पार करा रहे हैं. जिससे किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन भी आंखें मूंदे हुए है.
पढ़ें-रामनगर: मजदूर के घर में घुस गए तीन कोबरा, सेव द स्नेक की टीम ने किया रेस्क्यू
लेकिन यह ट्रैक्टर चालक लोगों की जान की परवाह ना करते हुए उसको पानी में उतार देते हैं. गौर हो कि सुल्तानपुर पट्टी के मानकी घाट से कोसी नदी पार करने के बाद काशीपुर की तरफ रास्ता जाता है, जहां लोग हाईवे से ना जाकर कोसी नदी पार कर कर जाते हैं. वही, जब इस मामले में बाजपुर एसडीएम एपी बाजपेयी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया के द्वारा मामला संज्ञान में आया है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस को मौके पर भेजा जा रहा है. वहीं, लोगों की जान को खतरे में डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.