काशीपुर: आदर्श गांव बसई के मंझरा में सूर्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षित महिलाएं एवं प्रशिक्षिका को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रशिक्षित महिलाओं के अनुभव भी सुने गए, जिसमें प्रशिक्षित माताओं-बहनों ने कहा कि वह सिलाई में अब निपुण हो गई हैं. ऐसे में वह स्वरोजगार अपनाकर अपने परिवार का भरण-पोषण भी कर सकती है.
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विकास विश्वकर्मा ने कहा कि सूर्या फाउंडेशन पूरे देश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सूर्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चला रहा है, जिसमें से एक आदर्श गांव बसई का मजरा भी है. जिस प्रकार सभी माताओं-बहनों को एक महिला ने प्रशिक्षित किया है, इसी प्रकार आप भी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अनेकों परिवार की माताओं-बहनों को प्रशिक्षित करें. ऐसा सूर्या फाउंडेशन का सपना है और परिवार में माताओं-बहनों को किसी के ऊपर निर्भर न रहना पड़े. ऐसे उद्देश के साथ सूर्या फाउंडेशन पूरे देश भर में सूर्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र चला रहा है.
ये भी पढ़ेंः महंगाई के मुद्दे पर महिला कांग्रेस ने बजाई थाली, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
वहीं, सूर्या फाउंडेशन के राजेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र को 2019 से चलाया जा रहा है, जिसमें अभी तक 24 माताएं-बहने विभिन्न प्रकार की सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं. जिनमें से कई प्रशिक्षित माताएं-बहने अब अपने परिवार के साथ-साथ आस-पड़ोस और मोहल्ले की भी सिलाई कर रही हैं, जिससे कि वह अपने स्वयं के खर्चे को अपने ही कार्य से पूरा कर पा रही हैं.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकास विश्वकर्मा(आइडियल विलेज इंचार्ज) और अतिथि के रुप में नीतीश कुमार(क्षेत्र प्रमुख), छत्रपाल सैनी(सेवाभावी), हरीश कुमार(क्षेत्र पंचायत सदस्य), श्रीमती मोनिका सैनी(शिक्षिका सूर्या सिलाई प्रशिक्षण केंद्र) उपस्थित रहे.