ETV Bharat / state

पंतनगर एयरपोर्ट होगा हाईटेक, SPICE JET उतारेगा हाई स्पीड एयरक्राफ्ट - rudrapur news

पन्तनगर एयरपोर्ट अब और भी हाईटेक होने जा रहा है. एयरपोर्ट पर जल्द ही जेट इंजन से लैस जहाज उतारने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पन्तनगर एयरपोर्ट प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

पंतनगर एयरपोर्जट में ल्द उतरेंगे जेट इंजन से लैस एयरक्राफ्ट
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 7:06 PM IST

रुद्रपुर: जल्द ही हाई स्पीड जेट इंजन से लैस जहाजों को पंतनगर में उतारा जाएगा. इसके लिए पंतनगर एयरपोर्ट प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जल्द ही रनवे पर भी काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके बाद जेट इंजन से लैस 82 सीटर जहाजों को आसानी से एयरपोर्ट पर उतारा जा सकेगा.

पंतनगर एयरपोर्जट में ल्द उतरेंगे जेट इंजन से लैस एयरक्राफ्ट


दरअसल, उड़ान योजना के तहत फेस-टू में स्पाइस जेट कंपनी को दिल्ली से पन्तनगर से कानपुर से मुंबई का रूट मिला था. अब कंपनी इस रूट पर हाई स्पीड जेट इंजन से लैस एयरक्राफ्ट से उड़ान भरने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, हाई स्पीड व जेट इंजन से लैस जहाज को उतारने के लिए रनवे को और अधिक हाईटेक करने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ेंः उत्तराखंडः 3 IAS सहित 10 अधिकारियों के हुए तबादले


इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है. जल्द ही पंतनगर रनवे का काम शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, पंतनगर एयरपोर्ट पर अभी तक एटीआर जहाजों को उतारने के लिए ही रनवे बनाये गए थे. इसमें 72 सीटर तक के जहाज को उतारा जाता था. रनवे के कार्य पूरा होते ही स्पाइसज़ेट पंतनगर एयरपोर्ट पर हाईस्पीड जेट एयरक्राफ्ट Q400 को उतारेगा.

पढे़ं- उत्तराखंडः तीन दिन रहें बचके, बिगड़ सकता है मौसम, जारी हुआ अलर्ट


वहीं पंतनगर एयरपोर्ट निदेशक एसके सिंह ने बताया कि अब तक एटीआर जहाजों को उतारा जाता था. लेकिन, अब स्पाइस ज़ेट हाई स्पीड जेट इंजन से लैस जहाजों को उतारने की तैयारी कर रहा है. शुरू में 82 सीटर जहाज को उतारा जाएगा. इसके लिए रनवे पर काम होना है. री-कॉरपेटिंग के बाद बड़े व तेज़ गति वाले जहाजों के ऑपरेशनों को शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही रनवे का कार्य शुरू किया जाएगा.

रुद्रपुर: जल्द ही हाई स्पीड जेट इंजन से लैस जहाजों को पंतनगर में उतारा जाएगा. इसके लिए पंतनगर एयरपोर्ट प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जल्द ही रनवे पर भी काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके बाद जेट इंजन से लैस 82 सीटर जहाजों को आसानी से एयरपोर्ट पर उतारा जा सकेगा.

पंतनगर एयरपोर्जट में ल्द उतरेंगे जेट इंजन से लैस एयरक्राफ्ट


दरअसल, उड़ान योजना के तहत फेस-टू में स्पाइस जेट कंपनी को दिल्ली से पन्तनगर से कानपुर से मुंबई का रूट मिला था. अब कंपनी इस रूट पर हाई स्पीड जेट इंजन से लैस एयरक्राफ्ट से उड़ान भरने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, हाई स्पीड व जेट इंजन से लैस जहाज को उतारने के लिए रनवे को और अधिक हाईटेक करने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ेंः उत्तराखंडः 3 IAS सहित 10 अधिकारियों के हुए तबादले


इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है. जल्द ही पंतनगर रनवे का काम शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, पंतनगर एयरपोर्ट पर अभी तक एटीआर जहाजों को उतारने के लिए ही रनवे बनाये गए थे. इसमें 72 सीटर तक के जहाज को उतारा जाता था. रनवे के कार्य पूरा होते ही स्पाइसज़ेट पंतनगर एयरपोर्ट पर हाईस्पीड जेट एयरक्राफ्ट Q400 को उतारेगा.

पढे़ं- उत्तराखंडः तीन दिन रहें बचके, बिगड़ सकता है मौसम, जारी हुआ अलर्ट


वहीं पंतनगर एयरपोर्ट निदेशक एसके सिंह ने बताया कि अब तक एटीआर जहाजों को उतारा जाता था. लेकिन, अब स्पाइस ज़ेट हाई स्पीड जेट इंजन से लैस जहाजों को उतारने की तैयारी कर रहा है. शुरू में 82 सीटर जहाज को उतारा जाएगा. इसके लिए रनवे पर काम होना है. री-कॉरपेटिंग के बाद बड़े व तेज़ गति वाले जहाजों के ऑपरेशनों को शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द ही रनवे का कार्य शुरू किया जाएगा.

Intro:exclusive


summry - पन्तनगर एयरपोर्ट अब ओर भी हाईटेक होने जा रहा है। एयर पोर्ट में जल्द ही जेड इंजन से लैस जहाज उतारने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए पन्तनगर एयरपोर्ट प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

एंकर - पंतनगर एयरपोर्ट जल्द ही हाई स्पीड जेट इंजन से लैस जहाजों को पंतनगर में उतारने जा रहा है जिसके लिए पंतनगर एयरपोर्ट प्रशासन तैयारियों में जुट चुका है जल्द ही रनवे में भी काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसके बाद जेट इंजन से लैस 82 सीटर जहाजों को आसानी से एयरपोर्ट में उतारा जा सकता है।


Body:वीओ - पंतनगर एयरपोर्ट एक बार फिर हाईटेक होने जा रहा है पंतनगर एयरपोर्ट में जल्द ही हाई स्पीड जेड इंजन से लैस एयरक्राफ्ट को उतारने की तैयारी की जा रही है। दरशल उड़ान योजना के तहत फेस टू में स्पाई जेड कंपनी को दिल्ली से पन्तनगर से कानपुर से मुंबई का रूट मिला था। अब कंपनी इस रूट में हाई स्पीड जेड इंजन से लैस एयरक्राफ्ट से उड़ान भरने जा रही है। जानकारी के अनुसार हाई स्पीड व जेड इंजन से लैस जहाज को उतारने के लिए रनवे को ओर अधिक हाईटेक करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है। जल्द ही पन्तनगर में रनवे का काम शुरू होने के कयास लगाए जा रहे है। दरशल पन्त नगर एयरपोर्ट में अभी तक एटीआर जहाजो को उतारने के लिए ही रनवे बनाये गए थे। जिसमें 72 सीटर तक के जहाज को उतारा जाता था। रनवे के कार्य पूरा होते ही स्पाइज़ेड पन्तनगर एयरपोर्ट में हाईस्पीड जेड एयरक्राफ्ट q400 को उतरेगा।
वही पन्तनगर एयरपोर्ट निर्देशक एसके सिंह ने बताया कि अब तक एटीआर जहाजो को उतारा जाता था। लेकिन अब स्पाइज़ेड हाईस्पीड जेड इंजन से लैस जहाजो को उतारने की तैयारी कर रहा है सुरु में 82 सीटर जहाज को उतारा जाएगा। इसके लिए रनवे में काम होना है। री कारपेटिंग के बाद बड़े व तेज़ गति वाले जहाजो के ऑपरेशनों को सुरु कर दिया जाएगा। जिसके टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है। जल्द ही रनवे का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

बाइट - एस के सिंह निर्देशक पन्तनगर एयरपोर्ट।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.