रुद्रपुरः प्लांट डिजीज डिटेक्शन थ्रू इमेज एनलेसिस एंड क्वालिफिकेशन यूजिंग डीप लर्निंग अप्लिकेशन के माध्यम से अब किसान घर में बैठे-बैठे फसलों में लगने वाले रोग और उनके निदान के बारे में जान सकते हैं. इसके लिए किसानों को रोग लगे हुए पत्ते की फोटो खींचकर पोर्टल में अपलोड करनी होगी. जिसके बाद उस रोग से संबंधित सभी जानकारी पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध हो जाएगी.
बता दें कि अब फसलों में लगने वाली बीमारियों के बारे में जानने के लिए किसानों को एक्सपर्ट के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के वैज्ञानिकों और छात्रों ने मिलकर एक पोर्टल तैयार किया है. इसमें फोटो क्लिक कर पोर्टल में अपलोड करते ही आपको उस रोग से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाएगी. साथ ही पोर्टल उस रोग से बचने के उपाय भी बताएगा. मौजूदा समय में पोर्टल में आलू, सेब, गेहूं, स्ट्राबेरी और टमाटर की फसलों से सम्बंधित बीमारियों और उनसे बचाव के बारे में ही जानकारी मिल सकती है. जल्द ही इस पोर्टल में अन्य फसलों से सम्बंधित बीमारियों के बारे में डेटा एकत्रित कर अपलोड किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः सहायक वन संरक्षक भर्ती: 12 अप्रैल को HC में प्रमुख वन संरक्षक की पेशी
विभाग के प्रोफेसर एसडी सावन्तर ने बताया कि इस टेक्नलॉजी में डीप लर्निंग के माध्यम से एक पोर्टल तैयार किया गया है. जैसे ही किसान फसल में लगी बीमारी की फोटो खींचकर इस पोर्टल में अपलोड करेंगे, तो पोर्टल के माध्यम से उन्हें उस बीमारी से सम्बंधित सभी जानकारियां उपलब्ध हो जाएंगी. साथ ही इस बीमारी से कैसे निपटा जाता है, उसकी भी जानकारी पोर्टल में उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने बताया कि प्लांट डिजीज डिटेक्शन थ्रू इमेज एनलेसिस एंड क्वालिफिकेशन यूजिंग डीप लर्निंग अप्लिकेशन के माध्यम से किसान फसल में लगे रोग को जान सकेंगे. साथ ही उसका निदान भी पोर्टल में मिल सकेगा.