ETV Bharat / state

दिवंगत यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार के घर पहुंचे सीएम धामी, श्रद्धांजलि अर्पित कर हर संभव मदद का दिया भरोसा - TRIBUTE UKD LEADER TRIVENDRA PAWAR

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार को श्रद्धांजलि दी. साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम ने दिवंगत यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार को दी श्रद्धांजलि (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 27, 2024, 11:33 AM IST

Updated : Nov 27, 2024, 11:39 AM IST

ऋषिकेश: सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार के घर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. मुख्यमंत्री धामी ने दिवंगत त्रिवेंद्र पंवार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी. साथ ही दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी की. मौके पर त्रिवेंद्र पंवार के परिजनों से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें सांत्वना दी. सरकार की ओर से परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर कहा कि त्रिवेंद्र पंवार के निधन से पूरे राज्य को अपूर्ण क्षति हुई है. इस दु:ख की घड़ी में भगवान त्रिवेंद्र पंवार के परिवार को हिम्मत प्रदान करें, यही भगवान से प्रार्थना है. इस दु:खद सड़क हादसे की जांच के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं. दोबारा इस प्रकार की सड़क दुर्घटना ना हो, इस पर विराम लगाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में जल्दी ही ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्था भी की जाएगी फिलहाल इस योजना पर काम चल रहा है. ऋषिकेश में मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण कार्य भी जल्दी शुरू होगा.

सीएम धामी ने दिवंगत यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार को दी सांत्वना (Video-ETV Bharat)

बता दें कि बीते दिन इंद्रमणि बडोनी चौक के निकट एक शादी समारोह में शामिल होने गए यूकेडी के नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. घटना के दौरान एक बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार क्षतिग्रस्त किया. इस घटना को लेकर प्रशासन जांच के लिए एक्शन में भी दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी त्रिवेंद्र पंवार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे.
पढ़ें-राज्य आंदोलन के दौरान संसद में फेंका था 'लेटर बम', जुझारू और ईमानदार नेता थे त्रिवेंद्र पंवार

ऋषिकेश: सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार के घर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. मुख्यमंत्री धामी ने दिवंगत त्रिवेंद्र पंवार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी. साथ ही दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी की. मौके पर त्रिवेंद्र पंवार के परिजनों से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें सांत्वना दी. सरकार की ओर से परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर कहा कि त्रिवेंद्र पंवार के निधन से पूरे राज्य को अपूर्ण क्षति हुई है. इस दु:ख की घड़ी में भगवान त्रिवेंद्र पंवार के परिवार को हिम्मत प्रदान करें, यही भगवान से प्रार्थना है. इस दु:खद सड़क हादसे की जांच के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं. दोबारा इस प्रकार की सड़क दुर्घटना ना हो, इस पर विराम लगाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में जल्दी ही ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्था भी की जाएगी फिलहाल इस योजना पर काम चल रहा है. ऋषिकेश में मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण कार्य भी जल्दी शुरू होगा.

सीएम धामी ने दिवंगत यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार को दी सांत्वना (Video-ETV Bharat)

बता दें कि बीते दिन इंद्रमणि बडोनी चौक के निकट एक शादी समारोह में शामिल होने गए यूकेडी के नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. घटना के दौरान एक बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार क्षतिग्रस्त किया. इस घटना को लेकर प्रशासन जांच के लिए एक्शन में भी दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी त्रिवेंद्र पंवार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे.
पढ़ें-राज्य आंदोलन के दौरान संसद में फेंका था 'लेटर बम', जुझारू और ईमानदार नेता थे त्रिवेंद्र पंवार

Last Updated : Nov 27, 2024, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.