जसपुर/काशीपुर: पाकिस्तान स्थित सिखों के धार्मिक स्थल ननकाना साहिब पर हुए हमले की घटना का पूरा देश निंदा कर रहा है. साथ ही जगह- जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को उधमसिंह नगर के जसपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया. वहीं काशीपुर में भी विभिन्न संगठनों और सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारा सिंह सभा के बैनर तले महाराणा प्रताप चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही पाकिस्तान का पुतला और ध्वज फूंककर रोष जताया.
बता दें कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब पर हुई पथराव की घटना के बाद से देश भर में आक्रोश है. सिख समुदाय के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. इसी क्रम में कांग्रेस के आह्वान पर सुभाष चौक पर एकत्र लोगों ने पाक की नापाक हरकत पर आक्रोश जताया. विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पाक की इस तरह की हरकतों से भारतीय चुप बैठने वाले नहीं हैं. किसी भी धर्म पर टिप्पणी और धार्मिक स्थलों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
वही मुस्लिम युवा नेता मो. आरिफ शराफत एंव इख्तियार बब्लू ने घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए कहा कि ननकाना साहिब में पथराव और अभद्रता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने भारत सरकार से पाक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें: शर्मनाक! 12 साल की दुष्कर्म पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म, आरोपी के लिए फांसी की मांग
वहीं काशीपुर में प्रदर्शनकारी गुरविंदर सिंह चंडोक ने कहा कि एक तरफ तो पाकिस्तान सिखों को अपना भाई कहता है, दूसरी ओर उन्हीं सिखों के गुरुद्वारे पर पथराव करने के साथ सिखों को बंधक बनाकर उन्हें प्रताड़ित कर रहा है. उन्होंने कहा इस घटना के बाद पाकिस्तान का दोहरा रवैया सबके सामने आ गया है.